ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को देखते हुए रोहतक में रुट डाइवर्ट, इन रास्तों से बचें

Route Diversion in Rohtak: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए रोहतक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की है. 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुये एनएच-352 और एनएच-9 पर यातायात प्रभावित हो सकता है. पुलिस अधीक्षक ने नए रूट की जानकारी आम लोगों के लिए जारी की है.

Route Diversion in Rohtak
Route Diversion in Rohtak
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2024, 10:52 PM IST

रोहतक: 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए रोहतक पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि 13 फरवरी को किसानो के दिल्ली कूच को मद्देनजर रखते हुये रोहतक हिसार रोड और रोहतक जींद रोड पर नाकाबंदी की जायेगी. इस दौरान कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर रोहतक-जींद एनएच-352 और रोहतक-हिसार एनएच-9 को बंद किया जा सकता है.

रोहतक एसपी ने बताया कि 13 फरवरी को आमजन जरुरी कार्य हो तभी यात्रा करें. यात्रा करते समय इन रास्तो का प्रयोग ना करें. इसके अलावा अतिरिक्त आमजन सड़क से सफर करने की बजाय रेल से सफर करें तो बेहतर होगा. पुलिस अधीक्षक ने रूट डायवर्जन की जानकारी दी है.

  • रोहतक से हिसार जाने वाले वाहन चालक रोहतक से भिवानी होते हुये हिसार की तरफ निकलें.
  • रोहतक से जींद जाने वाले वाहन चालक रोहतक से मदीना होते हुये 152-डी से जींद की तरफ निकलें या फिर गोहाना होते हुये जींद की तरफ जायें.
  • महम से हिसार की तरफ जाने वाले यात्री महम से भिवानी या जुलाना होते हुये हिसार की तरफ जायें.
  • लाखनमाजरा से जींद जाने वाले वाहन लाखनमाजरा से गोहाना या भैसी और एनएच 152-डी होते हुये जींद की तरफ जायें.


इसके अलावा एसपी ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि 13 फरवरी को रोहतक से हिसार और रोहतक से जींद जाने वाले रास्तो का प्रयोग ना करें.

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस द्वारा डायवर्ट किए गए रुट का चयन करें. ब्लॉक किये गये रोड के साथ लगते लिंक रोड या गांव से लिंक रोड वाले वाहन चालक इस समय रोड का चयन ना करें. अन्य छोटे, विकल्प रास्तों का चयन कर अपने गंतव्य की तरफ जाएं. यातायात व्यवस्था बनाए रखने में रोहतक पुलिस को सहयोग करें.

आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क करें. उन्होंने बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है. कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. एसपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति, MSP और कर्ज माफी पर फिलहाल फंसा पेंच

ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा के बॉर्डर छावनी में तब्दील, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

रोहतक: 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए रोहतक पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि 13 फरवरी को किसानो के दिल्ली कूच को मद्देनजर रखते हुये रोहतक हिसार रोड और रोहतक जींद रोड पर नाकाबंदी की जायेगी. इस दौरान कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर रोहतक-जींद एनएच-352 और रोहतक-हिसार एनएच-9 को बंद किया जा सकता है.

रोहतक एसपी ने बताया कि 13 फरवरी को आमजन जरुरी कार्य हो तभी यात्रा करें. यात्रा करते समय इन रास्तो का प्रयोग ना करें. इसके अलावा अतिरिक्त आमजन सड़क से सफर करने की बजाय रेल से सफर करें तो बेहतर होगा. पुलिस अधीक्षक ने रूट डायवर्जन की जानकारी दी है.

  • रोहतक से हिसार जाने वाले वाहन चालक रोहतक से भिवानी होते हुये हिसार की तरफ निकलें.
  • रोहतक से जींद जाने वाले वाहन चालक रोहतक से मदीना होते हुये 152-डी से जींद की तरफ निकलें या फिर गोहाना होते हुये जींद की तरफ जायें.
  • महम से हिसार की तरफ जाने वाले यात्री महम से भिवानी या जुलाना होते हुये हिसार की तरफ जायें.
  • लाखनमाजरा से जींद जाने वाले वाहन लाखनमाजरा से गोहाना या भैसी और एनएच 152-डी होते हुये जींद की तरफ जायें.


इसके अलावा एसपी ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि 13 फरवरी को रोहतक से हिसार और रोहतक से जींद जाने वाले रास्तो का प्रयोग ना करें.

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस द्वारा डायवर्ट किए गए रुट का चयन करें. ब्लॉक किये गये रोड के साथ लगते लिंक रोड या गांव से लिंक रोड वाले वाहन चालक इस समय रोड का चयन ना करें. अन्य छोटे, विकल्प रास्तों का चयन कर अपने गंतव्य की तरफ जाएं. यातायात व्यवस्था बनाए रखने में रोहतक पुलिस को सहयोग करें.

आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क करें. उन्होंने बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है. कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. एसपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति, MSP और कर्ज माफी पर फिलहाल फंसा पेंच

ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा के बॉर्डर छावनी में तब्दील, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.