ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस ने कसी कमर, जारी किया रूट डायवर्जन प्लान - Draupadi Murmu Uttarakhand visit

Draupadi Murmu Uttarakhand visit, Route plan for President visit 23 अप्रैल से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति एम्स ऋषिकेश और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए रूट प्लान जारी किया गया है.

Etv Bharat
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 6:24 PM IST

देहरादून: 23 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन व्यवस्था की है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे में 23 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी. यह कार्यक्रम ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आयोजित होगा. जिसके बाद राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के लिए देहरादून राजभवन पहुचेंगी. 24 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना होंगी.

ये रहेगा डायवर्ट प्लान

  1. ऋषिकेश से रायवाला,रानीपोखरी,नेहरु कॉलोनी,कैन्ट,रायपुर, डालनवाला और प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश 23 अप्रैल और 24 अप्रैल में पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.
  2. वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज और श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  4. वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर शाम के समय प्रस्थान करने पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को रोका और डायवर्ट किया जायेगा.
  5. वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करने पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जायेगा. मनसा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनसा देवी मार्ग होते हुए भेजा जायेगा.


डायवर्जन प्वाईंट: कारगी चौक डायवर्जन प्वाइंट, पुरानी बाई पास चौकी डायवर्जन प्वाइंट, मोथरोवाला चौक डायवर्जन प्वाइंट, 6 नंबर पुलिया, लालतप्पड़ भारी वाहन रोकने के लिए, श्यामपुर चौकी और नटराज चौक.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया 23 और 24 अप्रैल को राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट प्लान किया गया है. आम जनता से अपील की गई है की कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें. अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा कल, एम्स ऋषिकेश दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत - Droupadi Murmu Rishikesh Visit

देहरादून: 23 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन व्यवस्था की है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे में 23 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी. यह कार्यक्रम ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आयोजित होगा. जिसके बाद राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के लिए देहरादून राजभवन पहुचेंगी. 24 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना होंगी.

ये रहेगा डायवर्ट प्लान

  1. ऋषिकेश से रायवाला,रानीपोखरी,नेहरु कॉलोनी,कैन्ट,रायपुर, डालनवाला और प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश 23 अप्रैल और 24 अप्रैल में पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.
  2. वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज और श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  4. वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर शाम के समय प्रस्थान करने पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को रोका और डायवर्ट किया जायेगा.
  5. वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करने पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जायेगा. मनसा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनसा देवी मार्ग होते हुए भेजा जायेगा.


डायवर्जन प्वाईंट: कारगी चौक डायवर्जन प्वाइंट, पुरानी बाई पास चौकी डायवर्जन प्वाइंट, मोथरोवाला चौक डायवर्जन प्वाइंट, 6 नंबर पुलिया, लालतप्पड़ भारी वाहन रोकने के लिए, श्यामपुर चौकी और नटराज चौक.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया 23 और 24 अप्रैल को राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट प्लान किया गया है. आम जनता से अपील की गई है की कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें. अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा कल, एम्स ऋषिकेश दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत - Droupadi Murmu Rishikesh Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.