ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बदला रहेगा रूट, चार्ट देखकर घर से निकले - PM Modi road show in Ghaziabad - PM MODI ROAD SHOW IN GHAZIABAD

PM Modi road show in Ghaziabad: पीएम मोदी के गाजियाबाद में आगामी रोड शो को देखते हुए रूट डायवर्जन जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं कहां से कहां तक आवागमन प्रभावित रहेगा.

PM Modi road show in Ghaziabad
PM Modi road show in Ghaziabad
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 9:59 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा. इसके लिए रूट डायवर्जन जारी कर दिया गया है, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन जान लें. लोकसभा चुनाव के तहत ये रोड शो काफी अहम माना जा रहा है.

6 अप्रैल को दोपहर 1 से कार्यक्रम की समाप्ति तक भारी और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन साजन मोड से चौधरी मोड, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा, वसुन्धरा पुल से मोहननगर, तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहननगर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा के बीच पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

इसके अलावा रोडवेज, निजी और सिटी बसों का आवागमन आनन्द विहार से मोहननगर, सीमापुरी से मोहननगर, लोनी/तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, लाल कुआं से चौधरी मोड, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा और डासना पुल से हापुड चुंगी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने जेल में अपने वकील से ज्यादा समय मिलने की अनुमति मांगी

वहीं, राकेश मार्ग से चौधरी मोड़, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी पुल हापुड़ चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा, घूकना मोड से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से चौधरी मोड और घंटाघर, विजयनगर धोबी रेलवे पुल से घाट से चौधरी मोड़, नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा, गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मन्दिर, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा और रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन के बीच दोपहिया और चार पहिया वाहनों का पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के विश्वविद्यालय मार्ग पर गड्ढे में समाई DTC की बस, वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

नई दिल्ली: गाजियाबाद में छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा. इसके लिए रूट डायवर्जन जारी कर दिया गया है, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन जान लें. लोकसभा चुनाव के तहत ये रोड शो काफी अहम माना जा रहा है.

6 अप्रैल को दोपहर 1 से कार्यक्रम की समाप्ति तक भारी और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन साजन मोड से चौधरी मोड, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा, वसुन्धरा पुल से मोहननगर, तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहननगर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा के बीच पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

इसके अलावा रोडवेज, निजी और सिटी बसों का आवागमन आनन्द विहार से मोहननगर, सीमापुरी से मोहननगर, लोनी/तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, लाल कुआं से चौधरी मोड, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा और डासना पुल से हापुड चुंगी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने जेल में अपने वकील से ज्यादा समय मिलने की अनुमति मांगी

वहीं, राकेश मार्ग से चौधरी मोड़, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी पुल हापुड़ चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा, घूकना मोड से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से चौधरी मोड और घंटाघर, विजयनगर धोबी रेलवे पुल से घाट से चौधरी मोड़, नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा, गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मन्दिर, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा और रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन के बीच दोपहिया और चार पहिया वाहनों का पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के विश्वविद्यालय मार्ग पर गड्ढे में समाई DTC की बस, वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.