जयपुर. 1974 से हर साल रोज शो आयोजित किया जाता है. इस प्रदर्शनी में अपने निजी गार्डन, नर्सरी, पब्लिक गार्डन, सरकारी और राजकीय उपक्रमों में लगाए गुलाब के कट फ्लावर की विभिन्न श्रेणियों में लगभग 400 से ज्यादा गुलाब प्रदर्शित किए जाते हैं. रोज लवर्स को लुभाने और उनकी गार्डनिंग हॉबी को प्रोत्साहित करने के लिए विशेषज्ञ टीम की ओर से निरीक्षण कर श्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाता है. इस बार भी जयपुर के सिटी पार्क में 49वें 'रोज शो-2024' का आयोजन किया जा रहा है.
आवासन मंडल आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सिटी पार्क में बढ़ते फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार भी रोज शो का आयोजन यहीं किया जा रहा है. रविवार को होने वाले इस आयोजन में सिटी पार्क 400 किस्म के गुलाबों की खुशबू से महकेगा. इस आयोजन में पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी.
उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी भाग ले सकेंगे. यहां अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वहीं, कार्यक्रम में नेचर और प्लांट फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले भी आकर्षक तस्वीरें कैमरे में कैद कर सकेंगे. ये रोज शो न केवल स्थानीय, बल्कि बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों का दिल जीतेगा. शो के अलावा पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित दूसरे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.