ETV Bharat / state

होटल में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मुकदमा - minor girl rape case - MINOR GIRL RAPE CASE

उत्तराखंड के रूड़की से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नाबालिग किशोरी के साथ होटल में दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

roorkee
होटल में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 9:46 PM IST

Updated : May 15, 2024, 10:52 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, ये पूरा मामला बीते दिन मंगलवार 14 मई का है. एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित होटल में कुछ युवतियों और युवकों के एक साथ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि होटल के मैनेजर ने कई युवक और युवतियों को उनके आने से पहले ही भगा दिया था. हालांकि उन्होंने एक युवक और नाबालिग लड़की को मौके पर ही पकड़ लिया था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस होटल के मैनेजर समेत वहां मिले युवक और किशोरी को कोतवाली लेकर आई थी. हालांकि वहां भी उन लोगों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत किया और कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण आरोपी युवक का 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया था.

वहीं, आज 15 मई बुधवार को लक्सर क्षेत्र निवासी महिला ने रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि कोतवाली रूडकी क्षेत्र के नगला इमरती का रहने वाला युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया था. उस युवक ने रुड़की के एक होटल में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने होटल में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज भी क़ब्ज़े में लिए गए हैं. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कल किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली थी, जिसके चलते आरोपी का 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया था.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, ये पूरा मामला बीते दिन मंगलवार 14 मई का है. एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित होटल में कुछ युवतियों और युवकों के एक साथ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि होटल के मैनेजर ने कई युवक और युवतियों को उनके आने से पहले ही भगा दिया था. हालांकि उन्होंने एक युवक और नाबालिग लड़की को मौके पर ही पकड़ लिया था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस होटल के मैनेजर समेत वहां मिले युवक और किशोरी को कोतवाली लेकर आई थी. हालांकि वहां भी उन लोगों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत किया और कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण आरोपी युवक का 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया था.

वहीं, आज 15 मई बुधवार को लक्सर क्षेत्र निवासी महिला ने रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि कोतवाली रूडकी क्षेत्र के नगला इमरती का रहने वाला युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया था. उस युवक ने रुड़की के एक होटल में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने होटल में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज भी क़ब्ज़े में लिए गए हैं. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कल किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली थी, जिसके चलते आरोपी का 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया था.

पढ़ें--

Last Updated : May 15, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.