ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की गिरी छत, मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत - heavy rain Hamirpur - HEAVY RAIN HAMIRPUR

हमीरपुर में देर रात भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की छत घर में सो रही वृद्ध महिला पर गिरी. मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई.

etv bharat
कच्चे मकान की गिरी छत (photo credit- etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 1:19 PM IST

हमीरपुर: जिले में जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया राजा गांव में मंगलवार की रात जोरदार बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला पर मकान की छत गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़े-बाराबंकी में कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत

इटैलिया राजा गांव निवासी रामकुंवर (60) पत्नी वीरपाल मंगलवार रात अपने दो नातियों के साथ कच्चे मकान में सो रहे थी. मंगलवार की शाम से जोरदार बारिश हो रही थी, जिसके चलते दो बजे की रात अचानक कच्चे घर की छत भरभराकर गिर गई. इस दौरान महिला मलबे में दब गई, जबकि महिला के पति वीरपाल और दोनों नाती घर गिरने के चंद सेकेंड पहले मकान के बाहर निकल आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने महिला को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भरत और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया, कि वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहसीलदार रविंद्र पाल ने बताया, कि मंगलवार की रात भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की छत घर में सो रही वृद्ध महिला पर गिर गई. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़े-बारिश में कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर दो सगे भाइयों की मौत

हमीरपुर: जिले में जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया राजा गांव में मंगलवार की रात जोरदार बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला पर मकान की छत गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़े-बाराबंकी में कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत

इटैलिया राजा गांव निवासी रामकुंवर (60) पत्नी वीरपाल मंगलवार रात अपने दो नातियों के साथ कच्चे मकान में सो रहे थी. मंगलवार की शाम से जोरदार बारिश हो रही थी, जिसके चलते दो बजे की रात अचानक कच्चे घर की छत भरभराकर गिर गई. इस दौरान महिला मलबे में दब गई, जबकि महिला के पति वीरपाल और दोनों नाती घर गिरने के चंद सेकेंड पहले मकान के बाहर निकल आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने महिला को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भरत और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया, कि वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहसीलदार रविंद्र पाल ने बताया, कि मंगलवार की रात भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की छत घर में सो रही वृद्ध महिला पर गिर गई. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़े-बारिश में कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर दो सगे भाइयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.