ETV Bharat / state

मुखिया मैडम को आया पीएम मोदी का बुलावा, 15 अगस्त को दिल्ली में गूंजेगा रोहतास के शिवपुर पंचायत का नाम - SHWETA SINGH - SHWETA SINGH

ROHTAS SHIVPUR PANCHAYAT: 15 अगस्त 2024 का दिन रोहतास जिले के शिवपुर पंचायत के लिए बेहद ही खास होनेवाला है, जब पीएम मोदी के खास बुलावे पर मुखिया श्वेता सिंह दिल्ली के लालकिले पर आयोजित स्वंतत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगी. आखिर श्वेता सिंह को पीएम का ये बुलावा कैसे आया, पढ़िये पूरी खबर,

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगी श्वेता
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगी श्वेता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 6:12 PM IST

मुखिया श्वेता ने बढ़ाया शिवपुर पंचायत का गौरव (ETV BHARAT)

रोहतासः अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए विश्वविख्यात रोहतास की उपलब्धियों में 15 अगस्त 2024 को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. दरअसल दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रोहतास जिले के बिक्रमगंज के शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह का चयन किया गया है. पंचायती राज विभाग ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिले इस खास आमंत्रण की सूचना पत्र जारी कर दी है.

शिवपुर पंचायत में खुशी की लहरः स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मिले विशेष आमंत्रण के बाद शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह चर्चा में आ गयी हैं तो इस खबर के बाद शिवपुर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर छा गयी है. श्वेता सिंह का चयन बिहार की उन महिला मुखिया में हुआ है, जिन्हें इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि बनाया गया है.

श्वेता सिंह को सम्मान
श्वेता सिंह को सम्मान (ETV BHARAT)

12 अगस्त को रवाना होंगी श्वेताः प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश को लेकर बिहार राज्य पंचायती विभाग ने इन महिला मुखिया को सूचना दी है कि 12 अगस्त को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से सभी लोग नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी और लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. बता दें कि बिहार की 9 महिला मुखिया का चयन इस समारोह के लिए किया गया है.

विकास कार्यों से मिली पहचानः शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह मूल रूप से एथलीट हैं. वे रोहतास जिले की अधिकृत एथलेटिक्स कोच भी हैं. साथ ही एक निजी विद्यालय में भी शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. श्वेता सिंह ने अपने मुखिया के कार्यकाल में शिवपुर पंचायत में विकास कार्यों को नया आयाम दिया है. अपनी नीति और नीयत से श्वेता सिंह ने शिवपुर पंचायत का रंग-रूप ही बदल दिया है.

विकास कार्यों से बनाई खास पहचान
विकास कार्यों से बनाई खास पहचान (ETV BHARAT)

पति अमित सिंह भी रह चुके हैं मुखियाः इससे पहले श्वेता सिंह के पति अमित सिंह दो बार शिवपुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. जबकि इस बार श्वेता सिंह सामान्य सीट से मुखिया निर्वाचित हुईं. श्वेता का मायका झारखंड के बोकारो में है और उनके पिता एक सेवानिवृत डीएसपी हैं.

मां के कर्त्तव्यों के साथ-साथ मुखिया के उत्तरदायित्व का भी निर्वहनः दो बच्ची की मां मुखिया श्वेता देवी का कहना है कि काम करने की इच्छा शक्ति हो तो सब संभव हो जाता है. श्वेता का कहना है कि उन्होंने खेल के दौरान बचपन से ही अनुशासन सीखा है और उसी का पालन पंचायत में भी करती है. यही कारण है कि उनके पंचायत में बिजली, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं. गांव के प्रवेश द्वार पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा गांव की खूबसूरती बढ़ाती है.

खेलों में भी नाम कर चुकी हैं श्वेता सिंह
खेलों में भी नाम कर चुकी हैं श्वेता सिंह (ETV BHARAT)

"पीएमओ के निमंत्रण को लेकर मैं काफी खुश हूं. गांव में भी उत्साह का माहौल है. निश्चित तौर पर जो मैंने विकास किया है उस विकास के बलबूते 9 लोगों में से मेरा भी चयन किया गया है. इससे बहुत बड़ी प्रेरणा मिलेगी और मैं गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी."- श्वेता सिंह, मुखिया, शिवपुर पंचायत

बेसब्री से 15 अगस्त का इंतजारः बहरहाल श्वेता सिंह को मिले इस सम्मान से न सिर्फ शिवपुर पंचायत बल्कि पूरे रोहतास जिले के लोग आह्लादित हैं और बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त और उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके गांव की मुखिया मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः24 साल की उम्र में खिलाड़ी बनी मुखिया, खेल के साथ राजनीति में भी बनीं महिलाओं के लिए आइडियल

मुखिया श्वेता ने बढ़ाया शिवपुर पंचायत का गौरव (ETV BHARAT)

रोहतासः अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए विश्वविख्यात रोहतास की उपलब्धियों में 15 अगस्त 2024 को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. दरअसल दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रोहतास जिले के बिक्रमगंज के शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह का चयन किया गया है. पंचायती राज विभाग ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिले इस खास आमंत्रण की सूचना पत्र जारी कर दी है.

शिवपुर पंचायत में खुशी की लहरः स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मिले विशेष आमंत्रण के बाद शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह चर्चा में आ गयी हैं तो इस खबर के बाद शिवपुर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर छा गयी है. श्वेता सिंह का चयन बिहार की उन महिला मुखिया में हुआ है, जिन्हें इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि बनाया गया है.

श्वेता सिंह को सम्मान
श्वेता सिंह को सम्मान (ETV BHARAT)

12 अगस्त को रवाना होंगी श्वेताः प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश को लेकर बिहार राज्य पंचायती विभाग ने इन महिला मुखिया को सूचना दी है कि 12 अगस्त को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से सभी लोग नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी और लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. बता दें कि बिहार की 9 महिला मुखिया का चयन इस समारोह के लिए किया गया है.

विकास कार्यों से मिली पहचानः शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह मूल रूप से एथलीट हैं. वे रोहतास जिले की अधिकृत एथलेटिक्स कोच भी हैं. साथ ही एक निजी विद्यालय में भी शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. श्वेता सिंह ने अपने मुखिया के कार्यकाल में शिवपुर पंचायत में विकास कार्यों को नया आयाम दिया है. अपनी नीति और नीयत से श्वेता सिंह ने शिवपुर पंचायत का रंग-रूप ही बदल दिया है.

विकास कार्यों से बनाई खास पहचान
विकास कार्यों से बनाई खास पहचान (ETV BHARAT)

पति अमित सिंह भी रह चुके हैं मुखियाः इससे पहले श्वेता सिंह के पति अमित सिंह दो बार शिवपुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. जबकि इस बार श्वेता सिंह सामान्य सीट से मुखिया निर्वाचित हुईं. श्वेता का मायका झारखंड के बोकारो में है और उनके पिता एक सेवानिवृत डीएसपी हैं.

मां के कर्त्तव्यों के साथ-साथ मुखिया के उत्तरदायित्व का भी निर्वहनः दो बच्ची की मां मुखिया श्वेता देवी का कहना है कि काम करने की इच्छा शक्ति हो तो सब संभव हो जाता है. श्वेता का कहना है कि उन्होंने खेल के दौरान बचपन से ही अनुशासन सीखा है और उसी का पालन पंचायत में भी करती है. यही कारण है कि उनके पंचायत में बिजली, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं. गांव के प्रवेश द्वार पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा गांव की खूबसूरती बढ़ाती है.

खेलों में भी नाम कर चुकी हैं श्वेता सिंह
खेलों में भी नाम कर चुकी हैं श्वेता सिंह (ETV BHARAT)

"पीएमओ के निमंत्रण को लेकर मैं काफी खुश हूं. गांव में भी उत्साह का माहौल है. निश्चित तौर पर जो मैंने विकास किया है उस विकास के बलबूते 9 लोगों में से मेरा भी चयन किया गया है. इससे बहुत बड़ी प्रेरणा मिलेगी और मैं गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी."- श्वेता सिंह, मुखिया, शिवपुर पंचायत

बेसब्री से 15 अगस्त का इंतजारः बहरहाल श्वेता सिंह को मिले इस सम्मान से न सिर्फ शिवपुर पंचायत बल्कि पूरे रोहतास जिले के लोग आह्लादित हैं और बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त और उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके गांव की मुखिया मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः24 साल की उम्र में खिलाड़ी बनी मुखिया, खेल के साथ राजनीति में भी बनीं महिलाओं के लिए आइडियल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.