ETV Bharat / state

हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक का कटा चालान, रोहतास पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा - Rohtas Police

Rohtas Police Issue Challan: अब अगर आप कार चलाते हुए भी हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आपका चालान हो सकता है. यह हम नहीं बल्कि रोहतास पुलिस कह रही. दअरसल रोहतास जिला में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. यहां डालमिया नगर में एक कार चालक के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काट दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 8:06 AM IST

रोहतास में कार का चलान

रोहतास: बिहार पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां रोहतास जिले के डालमियानगर में पुलिस ने कार सवार शख्स का चालान काट दिया. हालांकि इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है. पुलिस ने शख्स का सीट बेल्ट के चालान के बदले हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया है. इसके बाद शख्स के द्वारा अब कोर्ट जाने की बात कही जा रही है.

अस्पताल से लौट रहा था शख्स: औरंगाबाद जिले के पीएनबी बैंक में कार्यरत रविंद्र कुमार अपने माता-पिता को सासाराम में निजी अस्पताल से इलाज करा कर, कार से डालमियानगर जा रहे थे. इसी दौरान मौहनिया बीघा के पास वाहन जांच कर रही डालमियानगर थाने की पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कार को खड़ा करने को कहा. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक वह पूछते रहे कि आखिर क्या मामला है, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीट बेल्ट न पहनें को लेकर चालान काट दिया.

रोहतास में कार का चलान
रोहतास में कार का चलान

"मैं खुद हैरत में हूं, एक तो मैं परेशान था मम्मी-पापा को हॉस्पिटल से कार से लेकर आ रहा था. मुझे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया, करीब 20 मीनट तक इंतजार करता रहा तब जाकर कोई पुलिस अधिकारी आए और चालान काट दिया. जब मैंने रसीद देखी तो सर पकड़ लिया."- रविन्द्र कुमार, कर्मचारी, पीएनबी बैंक औरंगाबाद

कार में हेलमेट नहीं पहनने पर चालान: जब शख्स ने चालान की रसीद देखी तो उनके भी होश उड़ गए. दरअसल चालान की रसीद में हेलमेट न पहनने को लेकर फाइन किया गया था. वहीं पूरे मामले को लेकर नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव मनीष शरण ने मामले में रोहतास एसपी व डीएम को एक्स हैंडल पर टैग करते हुए संज्ञान ले कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जब पुलिसकर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है गलती से कोई बटन दबा गया.

"ये रोहतास पुलिस का कारनामा अजीब है, कार में बैठे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया है. सिर्फ मार्च का टास्क पूरा करने की बेचैनी है साथ में यह पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही है, दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए." -मनीष शरण, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव, नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो

पढ़ें-Rohtas News: एनएच पर गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती, वसूला गया जुर्माना

रोहतास में कार का चलान

रोहतास: बिहार पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां रोहतास जिले के डालमियानगर में पुलिस ने कार सवार शख्स का चालान काट दिया. हालांकि इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है. पुलिस ने शख्स का सीट बेल्ट के चालान के बदले हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया है. इसके बाद शख्स के द्वारा अब कोर्ट जाने की बात कही जा रही है.

अस्पताल से लौट रहा था शख्स: औरंगाबाद जिले के पीएनबी बैंक में कार्यरत रविंद्र कुमार अपने माता-पिता को सासाराम में निजी अस्पताल से इलाज करा कर, कार से डालमियानगर जा रहे थे. इसी दौरान मौहनिया बीघा के पास वाहन जांच कर रही डालमियानगर थाने की पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कार को खड़ा करने को कहा. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक वह पूछते रहे कि आखिर क्या मामला है, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीट बेल्ट न पहनें को लेकर चालान काट दिया.

रोहतास में कार का चलान
रोहतास में कार का चलान

"मैं खुद हैरत में हूं, एक तो मैं परेशान था मम्मी-पापा को हॉस्पिटल से कार से लेकर आ रहा था. मुझे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया, करीब 20 मीनट तक इंतजार करता रहा तब जाकर कोई पुलिस अधिकारी आए और चालान काट दिया. जब मैंने रसीद देखी तो सर पकड़ लिया."- रविन्द्र कुमार, कर्मचारी, पीएनबी बैंक औरंगाबाद

कार में हेलमेट नहीं पहनने पर चालान: जब शख्स ने चालान की रसीद देखी तो उनके भी होश उड़ गए. दरअसल चालान की रसीद में हेलमेट न पहनने को लेकर फाइन किया गया था. वहीं पूरे मामले को लेकर नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव मनीष शरण ने मामले में रोहतास एसपी व डीएम को एक्स हैंडल पर टैग करते हुए संज्ञान ले कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जब पुलिसकर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है गलती से कोई बटन दबा गया.

"ये रोहतास पुलिस का कारनामा अजीब है, कार में बैठे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया है. सिर्फ मार्च का टास्क पूरा करने की बेचैनी है साथ में यह पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही है, दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए." -मनीष शरण, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव, नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो

पढ़ें-Rohtas News: एनएच पर गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती, वसूला गया जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.