रोहतास: बिहार पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां रोहतास जिले के डालमियानगर में पुलिस ने कार सवार शख्स का चालान काट दिया. हालांकि इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है. पुलिस ने शख्स का सीट बेल्ट के चालान के बदले हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया है. इसके बाद शख्स के द्वारा अब कोर्ट जाने की बात कही जा रही है.
अस्पताल से लौट रहा था शख्स: औरंगाबाद जिले के पीएनबी बैंक में कार्यरत रविंद्र कुमार अपने माता-पिता को सासाराम में निजी अस्पताल से इलाज करा कर, कार से डालमियानगर जा रहे थे. इसी दौरान मौहनिया बीघा के पास वाहन जांच कर रही डालमियानगर थाने की पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कार को खड़ा करने को कहा. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक वह पूछते रहे कि आखिर क्या मामला है, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीट बेल्ट न पहनें को लेकर चालान काट दिया.
"मैं खुद हैरत में हूं, एक तो मैं परेशान था मम्मी-पापा को हॉस्पिटल से कार से लेकर आ रहा था. मुझे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया, करीब 20 मीनट तक इंतजार करता रहा तब जाकर कोई पुलिस अधिकारी आए और चालान काट दिया. जब मैंने रसीद देखी तो सर पकड़ लिया."- रविन्द्र कुमार, कर्मचारी, पीएनबी बैंक औरंगाबाद
कार में हेलमेट नहीं पहनने पर चालान: जब शख्स ने चालान की रसीद देखी तो उनके भी होश उड़ गए. दरअसल चालान की रसीद में हेलमेट न पहनने को लेकर फाइन किया गया था. वहीं पूरे मामले को लेकर नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव मनीष शरण ने मामले में रोहतास एसपी व डीएम को एक्स हैंडल पर टैग करते हुए संज्ञान ले कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जब पुलिसकर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है गलती से कोई बटन दबा गया.
"ये रोहतास पुलिस का कारनामा अजीब है, कार में बैठे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया है. सिर्फ मार्च का टास्क पूरा करने की बेचैनी है साथ में यह पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही है, दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए." -मनीष शरण, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव, नेशनल एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो
पढ़ें-Rohtas News: एनएच पर गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती, वसूला गया जुर्माना