रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में स्कूल में अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के अहरांव प्राथमिक विद्यालय का है जहां एक बच्चे के एडमिशन को लेकर महिला शिक्षक और अभिभावकों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गयी कि हथियार गरजने लगे. फायरिंग की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने हथियार तो जब्त कर लिए लेकिन फायरिंग के आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं.
प्रधानाध्यापिका और अभिभावक में विवादःबताया जाता है कि रवि कुमार नामक एक व्यक्ति अपनी बेटी के एडमिशन के लिए विद्यालय पहुंचा था, लेकिन बच्चे की उम्र को लेकर अभिभावक और प्रधानाध्यापिका के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापिका के पक्ष में गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से पूरे स्कूल कैंपस में हड़कंप मच गया.
"बच्ची का एडमिशन कराने विद्यालय में गए थे. वह लोग इंकार करने लगे. तभी दूसरे लोग आ गए. धमकी देने लगे कि मैडम से बकबक कर रहा है फिर उनलोगों ने हथियार निकाल हवा में फायरिंग शुरू कर दी तो हम डरे सहमे थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी."- रवि कुमार (नामांकन कराने आए अभिभावक)
पुलिस ने जब्त किए कई हथियारः इधर स्कूल में फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल से तीन देसी कट्टा, एक देसी राइफल, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया.डीएसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.वहीं विद्यालय की शिक्षिका ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है.
'प्राथमिक विद्यालय अहरांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो खोजबीन के दौरान विद्यालय के एक गलियारे में बोरे में 2 देसी कट्टा व एक बंदूक मिली.पांच जिंदा कारतूस व एक बाहर फेंका हुआ कट्टा मिला है आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है."-कुमार वैभव, डीएसपी-2, सासाराम
"विद्यालय में बच्चे को एडमिशन को लेकर बक झक हुई थी लेकिन फायरिंग कहां हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है."- विनीता कुमारी वर्मा, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, अहरांव.