ETV Bharat / state

एडमिशन को लेकर तकरार, रोहतास के स्कूल कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप - FIRING IN ROHTAS

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 10:33 PM IST

FIRING IN SCHOOL CAMPUS: रोहतास में एक सरकारी स्कूल में बच्चे को लेकर एडमिशन पर इतनी तकरार बढ़ गयी कि गोलियां चल गईं. एक के बाद एक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा स्कूल कैंपस थर्रा उठा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार जब्त किए हैं. पढ़िये पूरी खबर,

फायरिंग में इस्तेमाल हथियार जब्त
फायरिंग में इस्तेमाल हथियार जब्त (ETV BHARAT)

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में स्कूल में अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के अहरांव प्राथमिक विद्यालय का है जहां एक बच्चे के एडमिशन को लेकर महिला शिक्षक और अभिभावकों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गयी कि हथियार गरजने लगे. फायरिंग की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने हथियार तो जब्त कर लिए लेकिन फायरिंग के आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं.

प्रधानाध्यापिका और अभिभावक में विवादःबताया जाता है कि रवि कुमार नामक एक व्यक्ति अपनी बेटी के एडमिशन के लिए विद्यालय पहुंचा था, लेकिन बच्चे की उम्र को लेकर अभिभावक और प्रधानाध्यापिका के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापिका के पक्ष में गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से पूरे स्कूल कैंपस में हड़कंप मच गया.

"बच्ची का एडमिशन कराने विद्यालय में गए थे. वह लोग इंकार करने लगे. तभी दूसरे लोग आ गए. धमकी देने लगे कि मैडम से बकबक कर रहा है फिर उनलोगों ने हथियार निकाल हवा में फायरिंग शुरू कर दी तो हम डरे सहमे थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी."- रवि कुमार (नामांकन कराने आए अभिभावक)

पुलिस ने जब्त किए कई हथियारः इधर स्कूल में फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल से तीन देसी कट्टा, एक देसी राइफल, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया.डीएसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.वहीं विद्यालय की शिक्षिका ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है.

'प्राथमिक विद्यालय अहरांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो खोजबीन के दौरान विद्यालय के एक गलियारे में बोरे में 2 देसी कट्टा व एक बंदूक मिली.पांच जिंदा कारतूस व एक बाहर फेंका हुआ कट्टा मिला है आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है."-कुमार वैभव, डीएसपी-2, सासाराम

"विद्यालय में बच्चे को एडमिशन को लेकर बक झक हुई थी लेकिन फायरिंग कहां हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है."- विनीता कुमारी वर्मा, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, अहरांव.

ये भी पढ़ेंःपढ़ाई के लिए छात्र को डांटा तो स्कूल में घुसकर शिक्षकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा - Teacher beaten up in Kaimur

बेल रिजक्ट हुआ तो आंख में घोंप दिया चाकू, रोहतास में 58 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या - Murder In Rohtas

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में स्कूल में अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के अहरांव प्राथमिक विद्यालय का है जहां एक बच्चे के एडमिशन को लेकर महिला शिक्षक और अभिभावकों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गयी कि हथियार गरजने लगे. फायरिंग की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने हथियार तो जब्त कर लिए लेकिन फायरिंग के आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं.

प्रधानाध्यापिका और अभिभावक में विवादःबताया जाता है कि रवि कुमार नामक एक व्यक्ति अपनी बेटी के एडमिशन के लिए विद्यालय पहुंचा था, लेकिन बच्चे की उम्र को लेकर अभिभावक और प्रधानाध्यापिका के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापिका के पक्ष में गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से पूरे स्कूल कैंपस में हड़कंप मच गया.

"बच्ची का एडमिशन कराने विद्यालय में गए थे. वह लोग इंकार करने लगे. तभी दूसरे लोग आ गए. धमकी देने लगे कि मैडम से बकबक कर रहा है फिर उनलोगों ने हथियार निकाल हवा में फायरिंग शुरू कर दी तो हम डरे सहमे थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी."- रवि कुमार (नामांकन कराने आए अभिभावक)

पुलिस ने जब्त किए कई हथियारः इधर स्कूल में फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल से तीन देसी कट्टा, एक देसी राइफल, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया.डीएसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.वहीं विद्यालय की शिक्षिका ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है.

'प्राथमिक विद्यालय अहरांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो खोजबीन के दौरान विद्यालय के एक गलियारे में बोरे में 2 देसी कट्टा व एक बंदूक मिली.पांच जिंदा कारतूस व एक बाहर फेंका हुआ कट्टा मिला है आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है."-कुमार वैभव, डीएसपी-2, सासाराम

"विद्यालय में बच्चे को एडमिशन को लेकर बक झक हुई थी लेकिन फायरिंग कहां हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है."- विनीता कुमारी वर्मा, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, अहरांव.

ये भी पढ़ेंःपढ़ाई के लिए छात्र को डांटा तो स्कूल में घुसकर शिक्षकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा - Teacher beaten up in Kaimur

बेल रिजक्ट हुआ तो आंख में घोंप दिया चाकू, रोहतास में 58 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या - Murder In Rohtas

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.