ETV Bharat / state

रोहतास में BIADA की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई CO से नोकझोंक, 27 लोगों को मिली जमीन - BIADA की जमीन पर अतिक्रमण

Encroachment In Rohtas: रोहतास में CO अनामिका कुमारी की अतिक्रमणकारियों के साथ जमकर नोक-झोंक हो गई. हालांकि बाद में सभी को समझा-बुझाकर शांत करा लिया गया. बता दें कि CO अनामिका कुमारी बिआडा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने गई थी.

Encroachment In Rohtas
रोहतास में BIADA की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई CO से नोकझोंक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 2:23 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास के डिहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और अतिक्रमण खाली कराने लगे. बियाडा के भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण किए गए लोगों को हटाकर डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने भूमिहीनों को दखल दिहानी दिलाई. हालांकि दखल दहानी की कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा.

पुलिस बल के साथ कार्रवाई: दरअसल, डिहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा स्थित बिआडा की भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया था. ऐसे में 27 भूमिहीनों द्वारा चकिया में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह को भूमि का पर्चा दिया गया था, जिसके बाद सीओ अनामिका कुमारी ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर परचाधारियों को उनके भूमि पर दखल कब्जा दिलाया. साथ ही अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया.

8 साल पहले मिली थी जमीन: इस दौरान सीओ अनामिका कुमारी को अतिक्रमणकारियों द्वारा कुछ देर के लिए विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन बाद में सीओ ने सबको समझा बूझाकर शांत करा दिया. बताते चलें कि 8 वर्ष पहले सुअरा स्थित हवाई अड्डा की भूमि को बियाडा को ट्रांसफर कर दिया गया था.

27 लाभार्थियों को भूमि दिलाया: लेकिन कई अतिक्रमणकारी इस जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण किए हुए थे. जिसे लेकर बार-बार भी बियाडा द्वारा विभाग से पत्राचार भी दिया जा चुका था. वहीं, एक माह पूर्व सुअरा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम ने बिआडा के भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को प्रति लाभार्थी तीन डिसमिल भूमि देने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ को दिया था. वहीं, वरीय अधिकारियों के निर्देश के उपरांत जांच की रिपोर्ट के बाद सीओ अनामिका कुमारी ने 27 लाभार्थियों को भूमि दिलाया.

अतिक्रमण हटाने पर लोग आक्रोशित: वहीं, सीओ जब लाभार्थियों को उनकी भूमि पर दखल कब्जा कराने पहुंची और लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा तो लोग आक्रोशित हो गए. सभी कहने लगे कि पूर्व से रह रहे भूमि को वह खाली नहीं करेंगे. अतिक्रमण करने वालों से लंबी बहस के बाद सीओ ने दो टूक में कहा कि बियाडा के भूमि हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. क्योंकि सरकार द्वारा अतिक्रमणकारियों को उनके लिए भूमि बंदोबस्त कर दी गई है.

"बंदोबस्त भूमि पर सभी 27 भूमहीनों को कब्जा दिलाया गया. प्रशासन को जैसे ही पूरी बात की जानकारी मिली उसके बाद हमने भूमि का पर्चा लेकर सभी लाभार्थियों को दखल कब्जा दिलाया है." - अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

इसे भी पढ़े- Rohtas News: क्वार्टर खाली करने के आदेश पर डालमियानगर में प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, 30 अगस्त की है डेडलाइन

रोहतास: बिहार के रोहतास के डिहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और अतिक्रमण खाली कराने लगे. बियाडा के भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण किए गए लोगों को हटाकर डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने भूमिहीनों को दखल दिहानी दिलाई. हालांकि दखल दहानी की कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा.

पुलिस बल के साथ कार्रवाई: दरअसल, डिहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा स्थित बिआडा की भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया था. ऐसे में 27 भूमिहीनों द्वारा चकिया में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह को भूमि का पर्चा दिया गया था, जिसके बाद सीओ अनामिका कुमारी ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर परचाधारियों को उनके भूमि पर दखल कब्जा दिलाया. साथ ही अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया.

8 साल पहले मिली थी जमीन: इस दौरान सीओ अनामिका कुमारी को अतिक्रमणकारियों द्वारा कुछ देर के लिए विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन बाद में सीओ ने सबको समझा बूझाकर शांत करा दिया. बताते चलें कि 8 वर्ष पहले सुअरा स्थित हवाई अड्डा की भूमि को बियाडा को ट्रांसफर कर दिया गया था.

27 लाभार्थियों को भूमि दिलाया: लेकिन कई अतिक्रमणकारी इस जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण किए हुए थे. जिसे लेकर बार-बार भी बियाडा द्वारा विभाग से पत्राचार भी दिया जा चुका था. वहीं, एक माह पूर्व सुअरा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम ने बिआडा के भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को प्रति लाभार्थी तीन डिसमिल भूमि देने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ को दिया था. वहीं, वरीय अधिकारियों के निर्देश के उपरांत जांच की रिपोर्ट के बाद सीओ अनामिका कुमारी ने 27 लाभार्थियों को भूमि दिलाया.

अतिक्रमण हटाने पर लोग आक्रोशित: वहीं, सीओ जब लाभार्थियों को उनकी भूमि पर दखल कब्जा कराने पहुंची और लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा तो लोग आक्रोशित हो गए. सभी कहने लगे कि पूर्व से रह रहे भूमि को वह खाली नहीं करेंगे. अतिक्रमण करने वालों से लंबी बहस के बाद सीओ ने दो टूक में कहा कि बियाडा के भूमि हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. क्योंकि सरकार द्वारा अतिक्रमणकारियों को उनके लिए भूमि बंदोबस्त कर दी गई है.

"बंदोबस्त भूमि पर सभी 27 भूमहीनों को कब्जा दिलाया गया. प्रशासन को जैसे ही पूरी बात की जानकारी मिली उसके बाद हमने भूमि का पर्चा लेकर सभी लाभार्थियों को दखल कब्जा दिलाया है." - अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

इसे भी पढ़े- Rohtas News: क्वार्टर खाली करने के आदेश पर डालमियानगर में प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, 30 अगस्त की है डेडलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.