ETV Bharat / state

जेल से गैंगवार की साजिश का प्रमुख आरोपी रोहित हथैनी गिरफ्तार, महिला के वेश में रह रहा था - Rohit arrested from bharatpur

भरतपुर जिला पुलिस ने अजमेर की हाईसिक्योरिटी जेल से गैंगवार की साजिश रचने के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी कंजोली में महिला का वेश बनाकर ​छुपा हुआ था. उसके खिलाफ हत्या जैसे गंभीर आपराधिक प्रकरणों में कई मामले दर्ज हैं.

Rohit  arrested from bharatpur
रोहित हथैनी गिरफ्तार (PHOTO ETV Bharat bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 7:31 PM IST

रोहित हथैनी गिरफ्तार, महिला के वेश में रह रहा था (PHOTO ETV Bharat bharatpur)

भरतपुरः अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से गैंगवार की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित हथैनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भरतपुर जिले के कंजोली क्षेत्र में महिला का वेश बनाकर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के दस मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 22 जून 2024 को कोतवाली थाने पर एक मामला दर्ज हुआ था. जांच में पता चला कि कुछ आरोपी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से तीन लोगों के खिलाफ गैंगवार की साजिश रच रहे हैं. मामले में पूर्व में कई आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर और बाहर से गिरफ्तार किया जा चुका था. जांच के बाद एक आरोपी की धरातल पर रैकी में महत्वपूर्ण भूमिका सामने आ रही थी. एसपी कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को कंजोली क्षेत्र में आरोपी रोहित हथैनी के छुपे होने की सूचना मिली. इस पर टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी रोहित हथैनी को पकड़ लिया. आरोपी महिला का वेश बनाकर छुपकर रह रहा था. इस आरोपी की गैंगवार की साजिश के लिए रैकी करने में महत्वपूर्ण भूमिका थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कुल दस मामले दर्ज हैं.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से हो रही थी गैंगवार की साजिश, 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि अजमेर 22 जून 2024 को कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ कि अजमेर जेल में बंद कुछ व्यक्ति तीन लोगों के खिलाफ गैंगवार करने की फिराक में हैं. मामला दर्ज होने के बाद तहकीकात की गई. तहकीकात में पता चला कि अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित, प्रशांत चौधरी, लोकेश चौधरी, शुभम लवानिया, बल्लो उर्फ बलराम, मोहित रेसलर, परमवीर, गब्बर, पंकज, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमोन और लोकेंद्र उर्फ लोकी साजिश में शामिल हैं. इसके बाद गैंगवार की साजिश रचने के आरोप में अजमेर जेल से पंकज, लोकेंद्र उर्फ लोकी और जहांगीर उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया. साथ ही डीग जिले के सोगर गांव के लोकेश चौधरी और भरतपुर के जघीना गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लो को भी गिरफ्तार किया गया था.

रोहित हथैनी गिरफ्तार, महिला के वेश में रह रहा था (PHOTO ETV Bharat bharatpur)

भरतपुरः अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से गैंगवार की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित हथैनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भरतपुर जिले के कंजोली क्षेत्र में महिला का वेश बनाकर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के दस मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 22 जून 2024 को कोतवाली थाने पर एक मामला दर्ज हुआ था. जांच में पता चला कि कुछ आरोपी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से तीन लोगों के खिलाफ गैंगवार की साजिश रच रहे हैं. मामले में पूर्व में कई आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर और बाहर से गिरफ्तार किया जा चुका था. जांच के बाद एक आरोपी की धरातल पर रैकी में महत्वपूर्ण भूमिका सामने आ रही थी. एसपी कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को कंजोली क्षेत्र में आरोपी रोहित हथैनी के छुपे होने की सूचना मिली. इस पर टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी रोहित हथैनी को पकड़ लिया. आरोपी महिला का वेश बनाकर छुपकर रह रहा था. इस आरोपी की गैंगवार की साजिश के लिए रैकी करने में महत्वपूर्ण भूमिका थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कुल दस मामले दर्ज हैं.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से हो रही थी गैंगवार की साजिश, 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि अजमेर 22 जून 2024 को कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ कि अजमेर जेल में बंद कुछ व्यक्ति तीन लोगों के खिलाफ गैंगवार करने की फिराक में हैं. मामला दर्ज होने के बाद तहकीकात की गई. तहकीकात में पता चला कि अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित, प्रशांत चौधरी, लोकेश चौधरी, शुभम लवानिया, बल्लो उर्फ बलराम, मोहित रेसलर, परमवीर, गब्बर, पंकज, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमोन और लोकेंद्र उर्फ लोकी साजिश में शामिल हैं. इसके बाद गैंगवार की साजिश रचने के आरोप में अजमेर जेल से पंकज, लोकेंद्र उर्फ लोकी और जहांगीर उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया. साथ ही डीग जिले के सोगर गांव के लोकेश चौधरी और भरतपुर के जघीना गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लो को भी गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Jul 19, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.