पटनाः आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. राज्य सरकार को 'लाचार बेशर्मों की सरकार' करार देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है और इसके असली जिम्मेदार खुद नीतीश कुमार हैं. रोहिणी आचार्या रविवार को छपरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.
"बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है लाचार बेशर्मों की सरकार है सबके मालिक नीतीशे कुमार हैं. बिहार में कुछ नहीं रहा है. बाढ़ की स्थिति भयावह है. सरकार सोयी हुई है. अभी जैसे सो रहे हैं वैसे ही वोट के टाइम भी सोये रहें. जनता का सेवा करेंगे नहीं और मेवा खाने पहुंच जाएंगे."- रोहिणी आचार्या, राजद नेत्री
बाढ़ पीड़ितों से मिलने छपरा गयीःं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव में राजद की प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्या ने बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे. रोहिणी ने कहा कि वह छपरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जा रही है. वहां बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. यह काम सरकार को करनी चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा कौन हैं? कुछ दिन पहले लालू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बताने के लिए अपने सोशल मीडिया एक्स पर 32 बार बिहार= बलात्कार लिखकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उनके पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पोस्ट भी शेयर किया गया था, जिसमें राज्य में हुई दुष्कर्म की घटनाओं की सूची थी. उपेंद्र कुशवाहा ने इसे बिहार को बदनाम करने वाला बताया था. कहा था कि लालू राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. इस पर रोहिणी ने कहा कि कौन हैं उपेंद्र कुशवाहा? किस राज से आये हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः सरकार पर हमले के चक्कर में लालू यादव का सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, लिखा- 'बिहार=बलात्कार' - LALU YADAV
इसे भी पढ़ेंः बिहार का यूपी से सड़क संपर्क भंग, छपरा में बाढ़ के कारण जय प्रभा सेतु का एप्रोच रोड टूटा - flood in Chapra
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की जरूरत हैं नीतीश कुमार', बढ़ती उम्र पर सियासत के बीच उपेंद्र कुशवाहा का मिला साथ - Upendra Kushwaha