पटनाः लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फादर्स डे की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लालू यादव को सबसे खास बताया. 16 जून को देश के अलग-अलग हिस्सों में फादर्स डे मनाया जा रहा है. रोहिणी आचार्य ने भी खास अंदाज में पिता के साथ फादर्स डे मनाया.
इस अंदाज में रोहिणी आचार्य ने किया विशः रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर पिता लालू प्रसाद यादव के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा 'मेरे लिए तो आपके कंधों से बढ़ कर कोई तीर्थ नहीं है पापा, आपका प्यार व सदैव आपसे मिलने वाला मार्गदर्शन मेरी सबसे शक्तिशाली नैतिक शक्ति.. 'मेरे लिए आप क्या हैं' शब्दों में इसे बयां करना असंभव है, मैं बस इतना ही कह सकती हूँ "आप सबसे खास, आप अविश्वसनीय हैं" हैप्पी फादर्स डे पापा.'
लालू प्रसाद यादव को 9 बेटा-बेटीः रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की दूसरी बड़ी बेटी है. रोहिणी आचार्य से बड़ी मीसा भारती है. तीसरे नंबर पर चंदा यादव, चौथी रागिनी यादव, पांचवीं हेमा यादव, छठी अनुष्का यादव है. इसके बाद तेज प्रताप यादव इसके बाद फिर एक बेटी राजलक्ष्मी यादव और फिर सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं.
रोहिणी ने पिता को दी किडनीः बता दें कि हाल में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी पिता को दान की. रोहिणी आचार्य के इस नेक काम से उसकी खूब चर्चा हुई और लोगों ने इसे खूब सराहा. रोहिणी आचार्य बिहार की बेटी के लिए एक मिशाल कायम की. रोहिणी आचार्य पहली बार सारण लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ी लेकिन विजयी नहीं हो सकी. राजीव प्रताप रूडी ने इस सीट से जीत कायम रखा.
यह भी पढ़ेंः