ETV Bharat / state

खतरे में रोहिणी आचार्या की उम्मीदवारी! हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर, गलत जानकारी देने का आरोप - RoHINI ACHARYA NOMINATION - ROHINI ACHARYA NOMINATION

ROHINI ACHARYA CANDIDATURE: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्या की उम्मीदवारी खतरे में आ गयी है. दरअसल रोहिणी के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है, जिसमें रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत करने के फैसले को चुनौती दी गयी है, पढ़िये पूरी खबर,

खतरे में रोहिणी की उम्मीदवारी !
खतरे में रोहिणी की उम्मीदवारी ! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 6:56 PM IST

Updated : May 16, 2024, 7:02 PM IST

कोर्ट पहुंचा रोहिणी के नामांकन का मुद्दा (ETV BHARAT)

पटना/छपराः सारण लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्या के सामने नयी मुश्किल खड़ी हो गयी है. दरअसल नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी नामक याचिकाकर्ता ने रोहिणी का नामांकन रद्द करने के लिए पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है. रिट चायिका में उन्होंने चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत किया गया था.

रोहिणी की नागरिकता पर सवालः याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में रोहिणी की नागरिकता को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उनकी दलील है कि रोहिणी आचार्या के पासपोर्ट की कोई जाँच नहीं की गई है कि सात वर्षों से भी अधिक सिंगापुर में रहते हुए रोहिणी ने वहां की नागरिकता प्राप्त की है या नहीं ? रोहिणी की भारत की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ता ने कहा है किभारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 एवं 102 के तहत रोहिणी लोक सभा चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं. अतः उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए था.

कई गलत जानकारियां देने का आरोपः याचिकाकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होने के अलावा रोहिणी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दायर शपथपत्र में अनेक गलत तथ्य प्रस्तुत किए हैं. मसलन अपने घर का कोई पता सारण जिले या पटना जिले का नहीं दिया है.

"अपनी संपत्ति के विवरण में भी रोहिणी ने कोई पता नहीं लिखा है.रोहिणी आचार्या ने अपने नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र में अपने सिंगापुर के घर, आय और वहां के निवासी के रूप में अपनी स्थिति को पूरी तरह से छिपा लिया है. जिसकी वजह से वो सारण में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थीं." रिट याचिका में याचिकाकर्ता के आरोप

बगैर जांच के नामांकन स्वीकृतः याचिकाकर्ता का आरोप है कि सारण के रिटर्निंग ऑफिसर ने ऐसे कई तथ्यों की जांच किए बगैर ही रोहिणी का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया जबकि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत उनका नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले जांच जरूरी थी.

'नामांकन रद्द होगा': इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता के वकील एस डी संजय ने कहा कि "रोहिणी आचार्या का नामांकन पटना हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया जाएगा. यदि रोहिणी चुनाव जीत भी जाती हैं, तो भी उनका नामांकन रद्द होना अवश्यम्भावी है. मतदाताओं द्वारा यदि उन्हें वोट दिया जाता है, तो वह व्यर्थ हो जाएगा.इस तरह पूरी चुनावी प्रक्रिया पुनः करानी हो सकती है."

'मामला बहुत संगीन है': इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि रोहिणी के नामांकन को लेकर पहले आपत्ति उठाई गयी थी जिसे खारिज करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन को सही ठहराया था लेकिन इस दौरान कई तथ्यों की अनदेखी की गयी थी.

"नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है और रोहिणी की ओर से दी गयी जानकारी पर सवाल उठाए हैं. मामला बहुत संगीन है और विश्वास है कि 72 पेज की रिट याचिका के बाद सारण से आरजेडी उम्मीदवार की उम्मीदवारी कायम रह पाएगी." राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी प्रत्याशी, सारण

17 मई को छपरा में यूपी के सीएम योगी की सभाः वहीं राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि कल यानी 17 मई को दिन में 1 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे छपरा की धरती पर और अपना आशीर्वाद देंगे. सारण की जनता योगीजी के स्वागत के लिए व्याकुल है.

रूडी और रोहिणी के बीच है मुकाबलाः बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट को लेकर लालू एंड फैमिली ने पूरी ताकत झोंक दी है तो बीजेपी की ओर से भी खुद पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रचार कर चुके हैं और अब योगी आदित्यनाथ भी आनेवाले हैं. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंःरोहिणी आचार्य के पास 36 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, पांचवें चरण में चुनाव लड़ रही सबसे अमीर प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat'

सारण का 'रण': दांव पर लालू परिवार की साख, रूडी को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा - lok sabha election 2024

वो लालू यादव की सुपुत्री न होती तो कोई पहचानता भी नहीं', रोहिणी से जुड़े सवाल पर भड़क उठे रूडी - Rajiv Pratap Rudy

कोर्ट पहुंचा रोहिणी के नामांकन का मुद्दा (ETV BHARAT)

पटना/छपराः सारण लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्या के सामने नयी मुश्किल खड़ी हो गयी है. दरअसल नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी नामक याचिकाकर्ता ने रोहिणी का नामांकन रद्द करने के लिए पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है. रिट चायिका में उन्होंने चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत किया गया था.

रोहिणी की नागरिकता पर सवालः याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में रोहिणी की नागरिकता को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उनकी दलील है कि रोहिणी आचार्या के पासपोर्ट की कोई जाँच नहीं की गई है कि सात वर्षों से भी अधिक सिंगापुर में रहते हुए रोहिणी ने वहां की नागरिकता प्राप्त की है या नहीं ? रोहिणी की भारत की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ता ने कहा है किभारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 एवं 102 के तहत रोहिणी लोक सभा चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं. अतः उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए था.

कई गलत जानकारियां देने का आरोपः याचिकाकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होने के अलावा रोहिणी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दायर शपथपत्र में अनेक गलत तथ्य प्रस्तुत किए हैं. मसलन अपने घर का कोई पता सारण जिले या पटना जिले का नहीं दिया है.

"अपनी संपत्ति के विवरण में भी रोहिणी ने कोई पता नहीं लिखा है.रोहिणी आचार्या ने अपने नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र में अपने सिंगापुर के घर, आय और वहां के निवासी के रूप में अपनी स्थिति को पूरी तरह से छिपा लिया है. जिसकी वजह से वो सारण में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थीं." रिट याचिका में याचिकाकर्ता के आरोप

बगैर जांच के नामांकन स्वीकृतः याचिकाकर्ता का आरोप है कि सारण के रिटर्निंग ऑफिसर ने ऐसे कई तथ्यों की जांच किए बगैर ही रोहिणी का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया जबकि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत उनका नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले जांच जरूरी थी.

'नामांकन रद्द होगा': इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता के वकील एस डी संजय ने कहा कि "रोहिणी आचार्या का नामांकन पटना हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया जाएगा. यदि रोहिणी चुनाव जीत भी जाती हैं, तो भी उनका नामांकन रद्द होना अवश्यम्भावी है. मतदाताओं द्वारा यदि उन्हें वोट दिया जाता है, तो वह व्यर्थ हो जाएगा.इस तरह पूरी चुनावी प्रक्रिया पुनः करानी हो सकती है."

'मामला बहुत संगीन है': इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि रोहिणी के नामांकन को लेकर पहले आपत्ति उठाई गयी थी जिसे खारिज करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन को सही ठहराया था लेकिन इस दौरान कई तथ्यों की अनदेखी की गयी थी.

"नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है और रोहिणी की ओर से दी गयी जानकारी पर सवाल उठाए हैं. मामला बहुत संगीन है और विश्वास है कि 72 पेज की रिट याचिका के बाद सारण से आरजेडी उम्मीदवार की उम्मीदवारी कायम रह पाएगी." राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी प्रत्याशी, सारण

17 मई को छपरा में यूपी के सीएम योगी की सभाः वहीं राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि कल यानी 17 मई को दिन में 1 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे छपरा की धरती पर और अपना आशीर्वाद देंगे. सारण की जनता योगीजी के स्वागत के लिए व्याकुल है.

रूडी और रोहिणी के बीच है मुकाबलाः बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट को लेकर लालू एंड फैमिली ने पूरी ताकत झोंक दी है तो बीजेपी की ओर से भी खुद पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रचार कर चुके हैं और अब योगी आदित्यनाथ भी आनेवाले हैं. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंःरोहिणी आचार्य के पास 36 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, पांचवें चरण में चुनाव लड़ रही सबसे अमीर प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat'

सारण का 'रण': दांव पर लालू परिवार की साख, रूडी को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा - lok sabha election 2024

वो लालू यादव की सुपुत्री न होती तो कोई पहचानता भी नहीं', रोहिणी से जुड़े सवाल पर भड़क उठे रूडी - Rajiv Pratap Rudy

Last Updated : May 16, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.