सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में बरसात के आते ही पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सिरमौर जिले में एक निजी बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आ गिरी. जिसमें बस ड्राइवर समेत एक महिला घायल हो गई है. गनीमत रही की इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. महिला और बस ड्राइवर को ही हादसे में चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये निजी बस श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के बड़ग से नोहराधार की ओर जा रही थी. इसी बीच जब बस कालथ के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान ड्राइवर वाली साइड पर बस के ऊपर आ गिरी. जिसमें बस ड्राइवर और एक महिला चोटिल हो गए, जबकि अन्य सवारियां भी बाल-बाल बची. घायल महिला के पैर में चोट आई है. दोनों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बरसात का कहर
गौरतलब है कि जब से हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई है, प्रदेश में बाढ़, फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड जैसे मामले सामने आ रहे हैं. बारिश कहर बनकर बरस रही है. बरसात के मौसम में सड़कों पर भी खतरा बना हुआ है. प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर बारिश के बाद पहाड़ों से पत्थरों का क्रम जारी है. खासकर दुर्गम इलाकों में ये खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. इससे पहले भी प्रदेश भर में जगह-जगह से इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
प्रदेशभर में बारिश से नुकसान
बीते दिनों शिमला में बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा सड़कों पर आ गया. मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला एनएच पर कई जगह पत्थर गिरे. लाहौल-स्पीति में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और सारा मलबा सड़क पर गया. जिससे काफी समय तक मनाली-लेह मार्ग पर यातायात बंद रहा.
ये भी पढ़ें: मानसून की दस्तक से सहमा हिमाचल, मंडी जिले में बारिश ने मचाई तबाही
ये भी पढ़ें: दो दिनों की बारिश में हिमाचल के इस जिले में हुआ करोड़ों का नुकसान, उफान पर नदी-नाले