जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने आंखों में मिर्च डालकर लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार बरामद की गई है. आरोपी प्लानिंग के तहत अपनी पहचान छुपाकर सुनसान जगह पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपी अभय राठौड़ उर्फ गुड्डू, राजवीर उर्फ अन्नू और राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक गत 4 मई को पीड़ित दिलराज मीणा ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी टैक्सी नंबर स्विफ्ट डिजायर कार से रेलवे स्टेशन से वाटिका के लिए बुकिंग लेकर जा रहा था. वाटिका में पहुंचकर बुकिंग करके ले जा रहे लोगों ने गाड़ी रुकवाकर मारपीट की और आंखों में मिर्ची डालकर दो मोबाइल फोन, 17000 रुपए नकद और गाड़ी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारसमल जैन और एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. आरोपियों की पहचान के लिए गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की गईं. पुलिस ने नाकाबंदी भी कार्रवाई. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से लूटे गए मोबाइल और नगद राशि बरामद करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
वारदात का तरीका: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लूट की वारदात के लिए प्लानिंग की थी. घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. रेलवे स्टेशन से आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से पीड़ित की गाड़ी को ऑफलाइन बुक किया था और सभी लोग गाड़ी में बैठकर वाटिका में वारदात करने के लिए निश्चित स्थान पर पहुंचे. जहां पर गाड़ी ड्राइवर के साथ मारपीट की और आंखों में मिर्ची डालकर उसकी जेब में रखे नगद रुपए, मोबाइल और गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे.