सुपौल: बिहार के सुपौल में बैंककर्मी से लूट का मामला सामने आया है. घटना जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर स्थित रेलवे ढाला के समीप की है. पहले से घात लगाये दो बाइक सवार पांच की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से रुपए से भरा थैला लूटकर फरार हो गया.
रुपए से भरा थैला लेकर फरारः घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त स्थल पर जैसे ही कार सवार बैंक कर्मी पहुंचे. अपराधियों ने कार पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख घबरा कर कार को रोक दी. इसी बीच हथियार लहराते अपराधी बैंककर्मी के समीप पहुंच कर रुपए से भरा थैला लेकर रानीपट्टी नहर होकर ढाला से उत्तर दिशा की ओर फरार हो गया. बैंककर्मी घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
9 लाख 95 हजार की लूटः कार चालक सुमित कुमार व बंधन बैंक कर्मी सुमित कुमार, संदीप कुमार व सिंटू कुमार कार में सवार होकर बंधन बैंक वीरपुर मेन ब्रांच से 9 लाख 95 हजार रुपए लेकर प्रतापगंज ब्रांच जा रहे थे. इसी क्रम में रेलवे ढाला पर ब्रेकर पार करने के दौरान गाड़ी की रफ्तार जैसे ही धीमी हुई. उसी दौरान पूर्व से ढाला पर मौजूद पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने तबातोड़ गोली चला दी.
छानबीन में जुटी पुलिसः इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बैंक कर्मी के मुताबिक 9 लाख 95 हजार रुपये की लूट हुई है. घटना के संदर्भ में कर्मियों से जानकारी ली जा रही है. हर एंगल से पुलिस छानबीन कर रही है. एसपी शैशव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. बैंक कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -शैशव यादव, एसपी, सुपौल
यह भी पढ़ेंः सुपौल में पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या! नौ माह के शिशु के सिर से उठा मां का साया - murder in supaul