ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर 30 लाख की डकैती, घर के लोगों पर तानी पिस्टल, परिवार को बनाया बंधक - मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर लूट

मुजफ्फरपुर में डकैतों ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है. 30 लाख की डकैती की है. परिवार के लोगों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Robbery in Muzaffarpur Etv Bharat
Robbery in Muzaffarpur Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 10:25 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. इस बार अपराधियों ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है. बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि बिहार की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर के बीं-बीच घटना घटी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को डकैती की भनक तक नहीं लगी.

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर डकैती : दरअसल, यह पूरा मामला सदर थाना के भिखनपुरा का है. रविवार की देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने डॉक्टर राजीव कुमार के घर में डाका डाला. पत्नी, बुजुर्ग पिता, मां व एक बच्ची को करीब 70 मिनट से अधिक समय तक हथियार के बल पर बंधक बनाया. 25 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपए सहित लगभग 30 लाख से अधिक की संपत्ति डकैती कर ले गए.

Robbery in Muzaffarpur
गोदरेज में बिखरा सामान.

चार अपराधी घर में घुसकर की लूटपाट : घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. बताया गया कि डॉक्टर राजीव कुमार व उनकी पत्नी डॉ. मनीषा भावे दोनों एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं. घटना के समय घर में डॉ. मनीषा भावे अपनी बच्ची और सास के साथ थीं. इसी दौरान हथियार से लैस होकर चार अपराधी घुस आए. सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में डकैती करने लगे.

चाबी के लिए बुजुर्ग को घर बुलवाया : अपराधियों ने डॉ. मनीषा से गोदरेज की चाबी मांगी. मनीषा ने कहा कि चाबी ससुर के पास है. इसके बाद अपराधी उन्हें ससुर को फोन करने के लिए बोला. मनीषा ने ससुर प्रेम चंद प्रसाद सिंह को कॉल कर घर बुलाया. जब ससुर घर आए, तब मनीषा ने उनको कहा कि गोदरेज की चाबी दे दीजिए. इसके बाद ससुर ने अपराधियों को गोदरेज की चाबी दे दी.

Robbery in Muzaffarpur
घर का एक-एक कोना छान मारा.

ग्राउंड से फर्स्ट फ्लोर तक मचाया तांडव : अपराधियों ने घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में बैठा दिया. 70 मिनट से अधिक समय तक घर से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के कमरों में सभी गोदरेज को खोलकर लूटपाट की. साथ ही पलंग में रखे सामान को भी इधर-उधर बिखेर दिया. डॉ. मनीषा भावे ने बताया कि ''चार अपराधी घर में घुसे थे. सभी हथियार से लैस थे. सभी का चेहरा ढंका था. दो अपराधियों ने सिर पर गमछा बांध रखा था.''

गृहस्वामी घर पर नहीं थे मौजूद : घटना के वक्त डॉ. मनीषा के पति डॉ. राजीव घर पर नहीं थे. जब अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, तब मनीषा ने पड़ोसी के मोबाइल से कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में राजीव घर पहुंचे. नजारा देखकर वह सन्न रह गए. उनके पैंरो तले जमीन खिसक चुकी थी.

Robbery in Muzaffarpur
घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग

''घटना की छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. अभी अमाउंट क्लियर नहीं हुआ है.''- हेमंत कुमार, सदर थानाध्यक्ष

शिक्षक और दाई पर आशंका : डॉक्टर के परिजनों की मानें तो घटना के वक्त मेनगेट खुला था. कुछ समय पहले ही बच्ची को पढ़ाकर घर से शिक्षक निकले थे। इस कारण दरवाजा खुला था। परिजनों घर में काम करने वाली दाई और शिक्षक पर लाइनर होने की आशंका जताई है. हालांकि, मामले के खुलासे के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर डाला डाका, 50 लाख की लूट

मुजफ्फरपुरः देर रात 2 घरों में भीषण डकैती, 25 लाख के जेवरात की लूट

मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान घर के बाहर बमबाजी, गांव में दहशत का माहौल

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. इस बार अपराधियों ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है. बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि बिहार की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर के बीं-बीच घटना घटी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को डकैती की भनक तक नहीं लगी.

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर डकैती : दरअसल, यह पूरा मामला सदर थाना के भिखनपुरा का है. रविवार की देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने डॉक्टर राजीव कुमार के घर में डाका डाला. पत्नी, बुजुर्ग पिता, मां व एक बच्ची को करीब 70 मिनट से अधिक समय तक हथियार के बल पर बंधक बनाया. 25 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपए सहित लगभग 30 लाख से अधिक की संपत्ति डकैती कर ले गए.

Robbery in Muzaffarpur
गोदरेज में बिखरा सामान.

चार अपराधी घर में घुसकर की लूटपाट : घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. बताया गया कि डॉक्टर राजीव कुमार व उनकी पत्नी डॉ. मनीषा भावे दोनों एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं. घटना के समय घर में डॉ. मनीषा भावे अपनी बच्ची और सास के साथ थीं. इसी दौरान हथियार से लैस होकर चार अपराधी घुस आए. सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में डकैती करने लगे.

चाबी के लिए बुजुर्ग को घर बुलवाया : अपराधियों ने डॉ. मनीषा से गोदरेज की चाबी मांगी. मनीषा ने कहा कि चाबी ससुर के पास है. इसके बाद अपराधी उन्हें ससुर को फोन करने के लिए बोला. मनीषा ने ससुर प्रेम चंद प्रसाद सिंह को कॉल कर घर बुलाया. जब ससुर घर आए, तब मनीषा ने उनको कहा कि गोदरेज की चाबी दे दीजिए. इसके बाद ससुर ने अपराधियों को गोदरेज की चाबी दे दी.

Robbery in Muzaffarpur
घर का एक-एक कोना छान मारा.

ग्राउंड से फर्स्ट फ्लोर तक मचाया तांडव : अपराधियों ने घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में बैठा दिया. 70 मिनट से अधिक समय तक घर से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के कमरों में सभी गोदरेज को खोलकर लूटपाट की. साथ ही पलंग में रखे सामान को भी इधर-उधर बिखेर दिया. डॉ. मनीषा भावे ने बताया कि ''चार अपराधी घर में घुसे थे. सभी हथियार से लैस थे. सभी का चेहरा ढंका था. दो अपराधियों ने सिर पर गमछा बांध रखा था.''

गृहस्वामी घर पर नहीं थे मौजूद : घटना के वक्त डॉ. मनीषा के पति डॉ. राजीव घर पर नहीं थे. जब अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, तब मनीषा ने पड़ोसी के मोबाइल से कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में राजीव घर पहुंचे. नजारा देखकर वह सन्न रह गए. उनके पैंरो तले जमीन खिसक चुकी थी.

Robbery in Muzaffarpur
घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग

''घटना की छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. अभी अमाउंट क्लियर नहीं हुआ है.''- हेमंत कुमार, सदर थानाध्यक्ष

शिक्षक और दाई पर आशंका : डॉक्टर के परिजनों की मानें तो घटना के वक्त मेनगेट खुला था. कुछ समय पहले ही बच्ची को पढ़ाकर घर से शिक्षक निकले थे। इस कारण दरवाजा खुला था। परिजनों घर में काम करने वाली दाई और शिक्षक पर लाइनर होने की आशंका जताई है. हालांकि, मामले के खुलासे के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर डाला डाका, 50 लाख की लूट

मुजफ्फरपुरः देर रात 2 घरों में भीषण डकैती, 25 लाख के जेवरात की लूट

मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान घर के बाहर बमबाजी, गांव में दहशत का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.