रांची: गुरुवार को रांची में लुटेरों ने आठ मिनट में 60 लाख के गहने लूट लिए. लूटेरों ने बुजुर्ग महिला को देखकर उन्हें निशाना बनाया. जेवर कारोबारी दीपक साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी मां और एक कर्मचारी जेवर दुकान में बैठे हुए थे इसी दौरान तीन युवक पहुंचे और उन्होंने उनकी मां से सोने का ब्रेसलेट दिखाने को कहा. एक दो ब्रेसलेट देखने के बाद अचानक अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और बुजुर्ग महिला को अपने कब्जे में लेकर मात्र 8 मिनट में 60 लाख के गहने लूट कर फरार हो गए. लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है. उसी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
रेकी कर वरदात को अंजाम
मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश सोय और पंडरा थाने की टीम भागे-भागे मौके पर पहुंची. बुजुर्ग महिला ने पुलिस को सारी बातें बताई जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, एफएसएल की टीम को बुलाकर अपराधियों के फिंगरप्रिंट्स कलेक्ट किए गए. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरे शहर में चेक नाका लगाकर अपराधियों की तलाश की जा रही है. हालांकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.
दुकानदारों में नाराजगी
लूट की इस वारदात के बाद जेवर व्यवसाय संघ बेहद नाराज है. संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर बिना हेलमेट जेवर दुकान तक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने न कहीं रोका और ना ही पुलिस ने कहीं टोका. पुलिस अगर मुस्तैद रहती तो इस तरह की वारदात नहीं होती. राजधानी में अक्सर जेवर कारोबारी पर हमले होते रहते हैं जिसमें कई बार उनकी जान भी जा चुकी है. इसलिए जरूरी है कि उनकी सुरक्षा के पुख्ता उपाय किया जाए.
ये भी पढ़ें-
रांची में दिनदहाड़े लूट, जेवर दुकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार - loot in ranchi