ETV Bharat / state

आगरा से मथुरा भेजीं गई नौ रोडवेज बसें गायब, लोकेशन न मिलने से खलबली - roadways news - ROADWAYS NEWS

आगरा से मथुरा भेजीं गई नौ रोडवेज बसें निगम के रडार से गायब हो गईं. इसके बाद खलबली मच गई. इसके बाद क्या हुआ चलिए जानते हैं.

roadways-news-9-buses-sent-from-agra-to-mathura-drivers-and-conductors-taken-to-mainpuri-up-in-hindi
आगरा से मथुरा भेजीं गई नौ रोडवेज बसें निगम के रडार से गायब. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:00 AM IST

आगराः आगरा के फाउंड्री नगर डिपो की 9 रोडवेज बसें मंगलवार से गायब हैं. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में खलबली मची हुई है क्योंकि, फाउंड्री नगर डिपो से रोडवेज बसें मथुरा के मुड़िया मेला में भेजी गई थी मगर, चालक-परिचालक मनमर्जी करके गाड़ियों को मैनपुरी ले गए. सभी नौ बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) एयरप्लेन मोड पर हैं तो बसों का जीपीएस बंद है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गायब रोडवेज बसों की लोकेशन की खोज कर रहा है मगर, रोडवेज बसों के साथ ही चालक- परिचालकों का कोई सुराग नहीं मिला है. रोडवेज बस गायब होने के घेरे में चालक-परिचालक हैं.


बता दें कि फाउंड्री नगर डिपो से मंगलवार सुबह मैनपुरी रूट पर चलने वाली 9 बसों को गोवर्धन के मुड़िया मेला में भेज दिया. फाउंड्री नगर डिपो से चालक और परिचालक ने ड्यूटी स्लिप भी ली मगर, परिचालक और चालक डिपो से ड्यूटी स्लिप लेकर मथुरा जाने की जगह मैनपुरी रूट पर ही सवारी भरकर रोडवेज बसें लेकर रवाना हो गए. इसके बाद से सभी 9 रोडवेज बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के रडार से गायब हैं. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारियों में अफरातफरी मची है. लेकिन, निगम अधिकारी मुड़िया मेला में व्यस्त हैं. रोडवेज बसों को खोजने का अन्य तरीका नहीं निकाल पा रहे हैं. अधिकारी अब चालक-परिचालक के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.


सख्त कार्रवाई करेंगे
फाउंड्री नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश यादव ने बताया कि, गोर्वधन के मुड़िया मेले के लिए मंगलवार को मैनपुरी रूट की बसें भेजी गई थीं. मगर, चालक परिचालक इन रोडवेज बसों को मथुरा जाने की जगह मैनपुरी ले गए मगर, मंगलवार से ये रोडवेज बसों को लेकर चालक और परिचालक अभी तक लौटकर नहीं आए हैं. इसकी जनकारी क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दी है. नौ बसों के चालक और परिचालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


लोकल मार्गों पर बसों की कमी
बता दें कि, गोवर्धन में लक्खी मुड़िया मेला चल रहा है. इसमें आगरा के 6 डिपो से एक हजार बसों के संचालन मेला में किया गया जा रहा है. जिससे दूसरे रूट पर रोडवेज बसों की कमी हो गई है. नेशनल हाईवे -19 आगरा-दिल्ली पर यात्रियों को आधा घंटे से अधिक समय तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, एटा, हाथरस, बाह, धौलपुर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद समेत अन्य लोकल मार्गों पर भी बसों की कमी से यात्री परेशान हैं.



ये भी पढ़ेंः गोंडा में ट्रेन हादसा; लोको पायलट ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से पहले सुनी थी धमाके की आवाज, सुनिए पीड़ितों की जुबानी

आगराः आगरा के फाउंड्री नगर डिपो की 9 रोडवेज बसें मंगलवार से गायब हैं. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में खलबली मची हुई है क्योंकि, फाउंड्री नगर डिपो से रोडवेज बसें मथुरा के मुड़िया मेला में भेजी गई थी मगर, चालक-परिचालक मनमर्जी करके गाड़ियों को मैनपुरी ले गए. सभी नौ बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) एयरप्लेन मोड पर हैं तो बसों का जीपीएस बंद है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गायब रोडवेज बसों की लोकेशन की खोज कर रहा है मगर, रोडवेज बसों के साथ ही चालक- परिचालकों का कोई सुराग नहीं मिला है. रोडवेज बस गायब होने के घेरे में चालक-परिचालक हैं.


बता दें कि फाउंड्री नगर डिपो से मंगलवार सुबह मैनपुरी रूट पर चलने वाली 9 बसों को गोवर्धन के मुड़िया मेला में भेज दिया. फाउंड्री नगर डिपो से चालक और परिचालक ने ड्यूटी स्लिप भी ली मगर, परिचालक और चालक डिपो से ड्यूटी स्लिप लेकर मथुरा जाने की जगह मैनपुरी रूट पर ही सवारी भरकर रोडवेज बसें लेकर रवाना हो गए. इसके बाद से सभी 9 रोडवेज बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के रडार से गायब हैं. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारियों में अफरातफरी मची है. लेकिन, निगम अधिकारी मुड़िया मेला में व्यस्त हैं. रोडवेज बसों को खोजने का अन्य तरीका नहीं निकाल पा रहे हैं. अधिकारी अब चालक-परिचालक के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.


सख्त कार्रवाई करेंगे
फाउंड्री नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश यादव ने बताया कि, गोर्वधन के मुड़िया मेले के लिए मंगलवार को मैनपुरी रूट की बसें भेजी गई थीं. मगर, चालक परिचालक इन रोडवेज बसों को मथुरा जाने की जगह मैनपुरी ले गए मगर, मंगलवार से ये रोडवेज बसों को लेकर चालक और परिचालक अभी तक लौटकर नहीं आए हैं. इसकी जनकारी क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दी है. नौ बसों के चालक और परिचालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


लोकल मार्गों पर बसों की कमी
बता दें कि, गोवर्धन में लक्खी मुड़िया मेला चल रहा है. इसमें आगरा के 6 डिपो से एक हजार बसों के संचालन मेला में किया गया जा रहा है. जिससे दूसरे रूट पर रोडवेज बसों की कमी हो गई है. नेशनल हाईवे -19 आगरा-दिल्ली पर यात्रियों को आधा घंटे से अधिक समय तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, एटा, हाथरस, बाह, धौलपुर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद समेत अन्य लोकल मार्गों पर भी बसों की कमी से यात्री परेशान हैं.



ये भी पढ़ेंः गोंडा में ट्रेन हादसा; लोको पायलट ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से पहले सुनी थी धमाके की आवाज, सुनिए पीड़ितों की जुबानी

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार कराएगी 1,06911 जोड़ों की शादी, DM रोकेंगे फर्जीवाड़ा; आप भी कर सकते हैं आवेदन

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.