ETV Bharat / state

पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर जगह-जगह सड़कों को किया गया था ब्लॉक, आम लोगों को हुई खासा परेशानी - PM Modi Ranchi Visit - PM MODI RANCHI VISIT

PM Modi Jharkhand visit. पीएम मोदी के रांची आगमन और रोड शो को लेकर कई प्रमुख सड़कों को प्रशासन ने सुबह से ही ब्लॉक कर दिया था. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी. इस कारण आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.

PM Modi Jharkhand Visit
पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर की गई बैरिकेडिंड. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 1:58 PM IST

पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर की गई बैरिकेडिंग और समस्या बताते आम लोग. (ETV BHARAT)

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया, वहीं दूसरी तरफ पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह रोड ब्लॉक करने और बैरिकेडिंग करने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर रांची की प्रमुख सड़कों को कर दिया गया था ब्लॉक

दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची की सभी प्रमुख सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था. राजभवन से एयरपोर्ट तक रोड पर निकलने वाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के बीच नहीं आ सके.

कई मुख्य चौराहे पर सुबह 8:30 बजे से ही आवागमन था ठप

राजधानी रांची के सभी मुख्य चौराहे पर शनिवार की सुबह 8:30 बजे ही आवागमन बंद कर दिया गया था. जिससे आम लोग मेन रोड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. रांची का मुख्य चौराहा में से एक करमटोली चौक से रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. इस कारण कचहरी, किशोरगंज, अरगोड़ा चौक, धुर्वा, मोरहाबादी जाने वाले लोगों को बीच रास्ते पर ही लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं जगह-जगह रोड ब्लॉक किए जाने से कई लोगों की ड्यूटी छूट गई तो कई लोगों की ट्रेनें और बसें छूट गईं.

आम लोगों ने प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी

वहीं रास्ते में फंसे लोगों ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला है तो जिला प्रशासन को वैकल्पिक रास्ता बनाना चाहिए था, ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. कई लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह आए दिन नेताओं की वजह से रास्ते को ब्लॉक किया जाएगा तो आम लोगों का काम प्रभावित होगा.

शुक्रवार रात पीएम मोदी ने रांची में किया था रोड शो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की देर शाम रांची पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोड शो किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं भीड़ में कई ऐसे लोग भी नजर आये तो पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क पर आवागमन रोकने का विरोध जता रहे थे.

लगभग दो घंटे तक सड़कों पर रोक दिया गया था आवागमन

नाराज लोगों ने कहा कि जिसके लिए लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाता है उन्हें ही दिक्कत हो तो लोग कैसे लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले बार हुए रोड शो के दौरान एक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके कारकेड में घुस गई थी. इस वजह से इस बार प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी, लेकिन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आम लोगों को लगभग दो घंटे तक खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रधानमंत्री के जाते ही सारे रास्ते खोल दिए गए थे, लेकिन लोगों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi Road Show In Ranchi

रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता - PM Modi Visit Of Ranchi

पीएम की सुरक्षा में चूक मामलाः कारकेड में घुसने वाली महिला गिरफ्तार

पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर की गई बैरिकेडिंग और समस्या बताते आम लोग. (ETV BHARAT)

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया, वहीं दूसरी तरफ पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह रोड ब्लॉक करने और बैरिकेडिंग करने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर रांची की प्रमुख सड़कों को कर दिया गया था ब्लॉक

दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची की सभी प्रमुख सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था. राजभवन से एयरपोर्ट तक रोड पर निकलने वाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के बीच नहीं आ सके.

कई मुख्य चौराहे पर सुबह 8:30 बजे से ही आवागमन था ठप

राजधानी रांची के सभी मुख्य चौराहे पर शनिवार की सुबह 8:30 बजे ही आवागमन बंद कर दिया गया था. जिससे आम लोग मेन रोड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. रांची का मुख्य चौराहा में से एक करमटोली चौक से रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. इस कारण कचहरी, किशोरगंज, अरगोड़ा चौक, धुर्वा, मोरहाबादी जाने वाले लोगों को बीच रास्ते पर ही लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं जगह-जगह रोड ब्लॉक किए जाने से कई लोगों की ड्यूटी छूट गई तो कई लोगों की ट्रेनें और बसें छूट गईं.

आम लोगों ने प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी

वहीं रास्ते में फंसे लोगों ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला है तो जिला प्रशासन को वैकल्पिक रास्ता बनाना चाहिए था, ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. कई लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह आए दिन नेताओं की वजह से रास्ते को ब्लॉक किया जाएगा तो आम लोगों का काम प्रभावित होगा.

शुक्रवार रात पीएम मोदी ने रांची में किया था रोड शो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की देर शाम रांची पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोड शो किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं भीड़ में कई ऐसे लोग भी नजर आये तो पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क पर आवागमन रोकने का विरोध जता रहे थे.

लगभग दो घंटे तक सड़कों पर रोक दिया गया था आवागमन

नाराज लोगों ने कहा कि जिसके लिए लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाता है उन्हें ही दिक्कत हो तो लोग कैसे लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले बार हुए रोड शो के दौरान एक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके कारकेड में घुस गई थी. इस वजह से इस बार प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी, लेकिन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आम लोगों को लगभग दो घंटे तक खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रधानमंत्री के जाते ही सारे रास्ते खोल दिए गए थे, लेकिन लोगों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi Road Show In Ranchi

रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता - PM Modi Visit Of Ranchi

पीएम की सुरक्षा में चूक मामलाः कारकेड में घुसने वाली महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.