नई दिल्ली : दिल्ली में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. एक तरफ आसमान से आग उगल रहा है, उसके बावजूद भी सभी राजनितिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते.एक तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया औऱ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल से आने के बाद धुंआधार चुनाव प्रचार मे जुट गए हैं. वहीं बीजेपी अभी तक अपने किसी बड़े नेता को दिल्ली मे चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतारा है.
ये भी पढ़ें : कन्हैया कुमार ने केजरीवाल से की मुलाकात, भेंट की 'भगत सिंह की जेल डायरी' किताब
रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज खुली गाड़ी पर लोगों का अभीवादन करती नजर आई . हाथों मे कमल निशान लेकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी. बीजेपी कार्यकर्त्ता भी काफी जोश मे थे औऱ रोड शो के आगे आगे नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. अब दोनों हीं मुख्य पार्टियां वोटरों को लुभाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं हर सभा हर रोड शो मे भारी भीड़ जुट रही है.अब ये भीड़ वोट के रूप मे कितनी बदल पाती है इसका पता आने वाले 4 जून को चलेगा.
ये भी पढ़ें : पत्नी संग सिंघवी के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल, बोले- 'थैंक यू, आपकी वजह से बाहर आ पाया'