भिलाई: ट्रैफिक मुख्यालय नेहरू नगर भिलाई में दुर्ग सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. जो 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया जाएगा. पहले दिन यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. शुभारंभ अवसर पर विभाग ने बैनर पोस्टर के जरिए ट्रैफिक नियमों का प्रदर्शन किया. एलईडी स्क्रीन से ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ ही शॉर्ट फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया.
ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को गुलाब: यातायात पुलिस ने चौक चौराहों में नियमों का पालन जैसे दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाना, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालकों को गुलाब देकर सम्मान किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक ) ऋचा मिश्रा ने ETV Bharat से एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी.
भिलाई दुर्ग रोड सेफ्टी मंथ में होंगे ये आयोजन: ट्रैफिक पुलिस नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने, चौक-चौराहों व हाट बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चौपाल के आयोजन के साथ-साथ एलईडी स्क्रीन के साथ हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने को लेकर जागरूक करेगी. स्कूल कॉलेजों में रंगोली, पेंटिंग, निबंध स्पर्धा के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
लोगों को सावधानी और सुरक्षित रहने को लेकर बार बताने की जरूरत: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक ) ऋचा मिश्रा ने कहा "आज से 10 से 20 साल पहले वाहनों की संख्या काफी कम थी. लेकिन बीते कुछ सालों में गाड़ियों की संख्या काफी बढ़ी है, फिर चाहे वो टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हो. इनकी संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. जिसकी वजह से लोगों को सड़क पर ड्राइव करने के दौरान ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है. इस समय सभी काफी व्यस्त है. जिससे कई बार चाह कर भी लोग सैफ्टी उपायों को फॉलो नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सावधानी रखने या सुरक्षा के लिए बार बार लोगों को बताने की जरूरत है."
"मानव जीवन काफी अनमोल": ऋचा मिश्रा ने कहा कि "सड़क सुरक्षा माह के जरिए लोगों को यहीं समझाने की कोशिश है कि जीवन बहुत अनमोल है. 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मानव जीवन मिलता है. ऐसे में सड़क दुर्घटना में किसी की जान नहीं जानी चाहिए. लोगों से अपील है कि यातायात के नियमों का पालन करें. अपने जीवन को सुरक्षित करें."