पटना : बिहार के पटना में एक लड़की की जान सड़क जाम की वजह से बच गई. दरअसल, बदमाशों ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का अपहरण कर लिया था. उसे बेहोश कर कार की डिक्की में रखकर ले जा रहे थे. लेकिन बिहटा में लगे भीषण जाम के चलते बच्ची की बेहोशी टूट गई और वह कार की डिक्की से निकलकर मॉल में घुस गई.
सड़क जाम से अगवा होने से बची बच्ची : लड़की का अपहरण उस वक्त हुआ जब वह स्कूल जा रही थी. कुछ कार सवार उसके पास पता पूछते हुए आए और पीछे से एक शख्स ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर बेहोश कर दिया. पास ही खड़ी कार की डिक्की में उसे लिटा दिया. बदमाश उसे लेकर भाग रहे थे लेकिन राघोपुर बाजार के पास लगे भीषण जाम के चलते बच्ची अगवा होने से बच गई. बच्ची ने भी सूझबूझ दिखाते हुए कार की डिक्की खोलकर मॉल में घुस गई. लोगों ने जब पूछा तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी.
दिनदहाड़े छात्रा को किया था अगवा : छात्रा के परिवार को इसकी सूचना दी गई. परिवार के जैसे ही अपहरण की बात पता चली परिजन हैरान हो गए. मां ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं दोनों स्कूल पैदल ही जाती हैं. जिस दिन घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी.
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश : इस मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जिनपुरा रोड से क्लास चौथी की छात्रा का अपहरण मामले पर मां की लिखित शिकायत की है. मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल बाजार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कार की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है. जो भी बात सामने आएगी वो बताया जाएगा.
''6 दिसंबर की शाम को बच्ची की मां के द्वारा बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. बच्ची की मां ने बताया कि एक दिन पूर्व यानी 5 दिसंबर की सुबह-सुबह स्कूल जाने के दौरान जिनपुरा रोड के स्कूल के पास से बच्ची का अपहरण हो गया था. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. कानूनी कारवाई की जा रही है. इसके अलावा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है. बच्ची से भी पूछताछ की जारी है.'' - पंकज मिश्र, दानापुर डीएसपी 2
ये भी पढ़ें-