ETV Bharat / state

सिरमौर में पहली ही बर्फबारी बनी जानलेवा, कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस - SIRMAUR ACCIDENT AFTER SNOWFALL

सिरमौर जिले में बर्फबारी के बाद बर्फील सड़क से फिसलकर एक कार खाई में गिर गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Sirmaur Road Accident
सिरमौर में खाई में गिरी कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:20 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बीते रविवार को हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी जानलेवा भी साबित हुई है. बर्फीली सड़क पर जहां एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

खाई में कार गिरने से एक की मौत

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले नौहराधार के पास बर्फीली सड़क पर एक स्कार्पियों गाड़ी स्किड होकर खाई में जा गिरी. ये हादसा चौरास गांव के पास सामने आया. गाड़ी में सवार 4 लोग सोलन की ओर जा रहे थे. इसी बीच बर्फ में फंसी गाड़ी को धक्का लगाने के दौरान अन्य सवार गाड़ी से उतर गए और एक गाड़ी में ही रहा. जब ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान शिक्षक वेद प्रकाश, निवासी कुलग गांव तहसील कुपवी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

सिमौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बढ़ी फिसलन (ETV Bharat)

खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि सिरमौर में बर्फबारी के बाद एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची. सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नौहराधार स्कूल के पास एक निजी बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल बाल बची. ये बस शिमला की ओर जा रही थी. इस बस में 30 के करीब यात्री सवार थे. जिनकी जान भी बाल-बाल बची है.

Sirmaur Road Accident
बस भी खाई में गिरने से बची (ETV Bharat)

इन सड़कों पर आवाजाही रही प्रभावित

वहीं, लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की हरिपुरधार-नौहराधार-राजगढ़, संगड़ाह-गत्ताधार, संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-राजगढ़ सड़कों पर सोमवार को बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित रहा. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने बताया, "3 जेसीबी मशीन व मजदूरों की मदद से फिलहाल सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है."

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया, "चौरास में कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि नौहराधार में एक बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची." डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने गाड़ी के ड्राइवरों से बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतें की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की मौत...एक घायल

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बीते रविवार को हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी जानलेवा भी साबित हुई है. बर्फीली सड़क पर जहां एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

खाई में कार गिरने से एक की मौत

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले नौहराधार के पास बर्फीली सड़क पर एक स्कार्पियों गाड़ी स्किड होकर खाई में जा गिरी. ये हादसा चौरास गांव के पास सामने आया. गाड़ी में सवार 4 लोग सोलन की ओर जा रहे थे. इसी बीच बर्फ में फंसी गाड़ी को धक्का लगाने के दौरान अन्य सवार गाड़ी से उतर गए और एक गाड़ी में ही रहा. जब ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान शिक्षक वेद प्रकाश, निवासी कुलग गांव तहसील कुपवी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

सिमौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बढ़ी फिसलन (ETV Bharat)

खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि सिरमौर में बर्फबारी के बाद एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची. सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नौहराधार स्कूल के पास एक निजी बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल बाल बची. ये बस शिमला की ओर जा रही थी. इस बस में 30 के करीब यात्री सवार थे. जिनकी जान भी बाल-बाल बची है.

Sirmaur Road Accident
बस भी खाई में गिरने से बची (ETV Bharat)

इन सड़कों पर आवाजाही रही प्रभावित

वहीं, लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की हरिपुरधार-नौहराधार-राजगढ़, संगड़ाह-गत्ताधार, संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-राजगढ़ सड़कों पर सोमवार को बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित रहा. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने बताया, "3 जेसीबी मशीन व मजदूरों की मदद से फिलहाल सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है."

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया, "चौरास में कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि नौहराधार में एक बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची." डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने गाड़ी के ड्राइवरों से बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतें की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की मौत...एक घायल

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.