उन्नाव: जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र से गुजरे उन्नाव लालगंज नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर चाय पी रहे तीन ट्रक चालकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दो ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया.
अचलगंज थाना क्षेत्र से गुजरे लालगंज उन्नाव नेशनल हाईवे पर कोरारी गांव के पास संचालित एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर आजमगढ़ जिला के रहने वाले दिवाकर सिंह, राम प्रकाश तिवारी और अंबेडकर नगर के रहने वाले संदीप सिंह यह तीनों ड्राइवर अपना ट्रक खड़ा कर चाय पी रहे थे. तभी देर रात उन्नाव से लालगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार मिनी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ढाबा संचालक ने सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दो युवको को मृत घोषित कर दिया.
तीसरे घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां घायल राम प्रकाश का इलाज चल रहा है. वही संदीप और दिवाकर की मौत हो गई है. इस मामले में सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया, कि जिस बस ने टक्कर मारी है उसका पता लगाया जा रहा है. परिजनों को जानकारी दे दी गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-आगरा में बड़ा हादसा; मसाला फैक्ट्री में लिफ्ट टूटकर गिरी, 2 बाल श्रमिक की मौत - Lift Broken in Agra Spice Factory