अंता (बारां): नेशनल हाईवे 27 पर रविवार को कोटा से बारां के बीच में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटी खाने से इसमें सवार महिला की मौत हो गई. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पहले उपचार के लिए अंता अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें बारां रेफर कर दिया है. पिकअप गाड़ी में स्टोन भरा हुआ था.
ऐसे में यह सड़क पर फैल गया, जिससे एक तरफ के रास्ते पर वाहनों को निकालने में परेशानी हुई है. इसे समय से नहीं हटाया गया तो अन्य वाहन भी इन पत्थरों से स्लिप होकर गंभीर दुर्घटना हो सकती है. अंता थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि जिले के ही छबड़ा इलाके के पीपलखेड़ी गांव निवासी राजीव भील अपने परिवार के साथ कोटा में रहता है और मजदूरी करता है.
पढ़ें : Rajasthan: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 4 युवकों को मारी टक्कर, दो गंभीर हालत में उदयपुर रेफर
वह अपने निजी पिकअप से कोटा से बारां की तरफ जा रहा थे. पिकअप गाड़ी में उनके परिवार के लोग बैठे हुए थे, साथ ही सामान भी रखा हुआ था. इस पिकअप का अंता बाइपास पर दाईं मुख्य नहर को क्रॉस करने के बाद अचानक टायर फट गया. यह घटना बरखेड़ा तिराहे के नजदीक हुई, जिसमें पिकअप गाड़ी पलटी खाते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई.
एएसआई ने बताया कि पिकअप में बच्चों को मिलाकर करीब आधा दर्जन लोग सवार थे. इस दुर्घटना में पिकअप मलिक राजीव भील की पत्नी 35 वर्षीय रचना की मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार महिला धापू बाई भी इसमें सवार थीं. जिसके दो बच्चे 7 साल का सतीश और 2 साल की वंदना चोटिल हो गए हैं. परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस शिकायत से इनकार किया है. ऐसे में बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया.