ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को मारी टक्कर, किसान और भैंसे की मौत, दो गंभीर घायल

पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी.

Laksar dumper accident
लक्सर में सड़क हादसे के बाद लोगों में उबाल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

लक्सर: पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने मार्ग से गुजर रहे भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी. हादसे में किसान और भैंसे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया.

बता दें अलसुबह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रह्मानवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और प्रह्लादपुर निवासी सौरभ सुबह करीब पांच बजे अपनी-अपनी भैंसा बुग्गी लेकर गांव से निकले थे. वह कतार से हाईवे पर चल रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी. हादसे में पोपिन की मौके पर ही मौत हो गईं. जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए. हादसे में भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर खनन और ओवरलोड वाहनों पर लगाम न लगाने के आरोप लगाए. साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जताया.

खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ. कहा कि मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. विधायक द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई. वहीं सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे जहां लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया गया. साथ ही डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-रोड हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत, स्कूटी की आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत

लक्सर: पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने मार्ग से गुजर रहे भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी. हादसे में किसान और भैंसे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया.

बता दें अलसुबह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रह्मानवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और प्रह्लादपुर निवासी सौरभ सुबह करीब पांच बजे अपनी-अपनी भैंसा बुग्गी लेकर गांव से निकले थे. वह कतार से हाईवे पर चल रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी. हादसे में पोपिन की मौके पर ही मौत हो गईं. जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए. हादसे में भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर खनन और ओवरलोड वाहनों पर लगाम न लगाने के आरोप लगाए. साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जताया.

खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ. कहा कि मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. विधायक द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई. वहीं सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे जहां लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया गया. साथ ही डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-रोड हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत, स्कूटी की आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.