ETV Bharat / state

वाराणसी में सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 10 बच्चे घायल

बस में 42 बच्चे सवार थे. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने घायल छात्रों से मुलाकात की.

Photo Credit- ETV Bharat
वाराणसी में सड़क हादसा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

वाराणसी: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंगरोड पर बुधवार की रात अचानक बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ जाने के कारण पलट गई. इसमें 10 बच्चे घायल हो गए. बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीएमओ संदीप चौधरी, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी विदुष सक्सेना सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई.

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में स्कूल बस में पीपीसी काशी विद्यालय के 42 बच्चे सवार थे. सभी सुबह सारनाथ भ्रमण के लिए गये थे. बस को शाम तक वापस जंसा विद्यालय पहुंचना था, किसी कारण देर हो गयी. बस सारनाथ से तेज रफ्तार में पीपीसी काशी विद्यालय जंसा जा रही थी. बस हरहुआ स्थित रिंगरोड के पास डिवाइडर से टकरा गई. तेज रफ्तार में होने के कारण बल पलट गई. बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई. आसपास से गुजरते लोग बचाव और राहत में जुट गए.



राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला. बस पलटने से लगभग 10 बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए. वहीं अन्य 15 को मामूल चोटें लगी हैं. हादसे के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं हादसे के बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए.

Photo Credit- ETV Bharat
वाराणसी सड़क हादसे में घायल बच्चे (Photo Credit- ETV Bharat)
जिलाधिकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि बस में कुल 42 बच्चे सवार थे. दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई हैं. उपचार कर उन्हें घर जाने दिया गया. कक्षा तीन का छात्र कृष्ण गुप्ता को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया, वह भी अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है.ये भी पढ़ें- यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न; 49.3 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, चुनाव आयोग ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

वाराणसी: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंगरोड पर बुधवार की रात अचानक बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ जाने के कारण पलट गई. इसमें 10 बच्चे घायल हो गए. बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीएमओ संदीप चौधरी, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी विदुष सक्सेना सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई.

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में स्कूल बस में पीपीसी काशी विद्यालय के 42 बच्चे सवार थे. सभी सुबह सारनाथ भ्रमण के लिए गये थे. बस को शाम तक वापस जंसा विद्यालय पहुंचना था, किसी कारण देर हो गयी. बस सारनाथ से तेज रफ्तार में पीपीसी काशी विद्यालय जंसा जा रही थी. बस हरहुआ स्थित रिंगरोड के पास डिवाइडर से टकरा गई. तेज रफ्तार में होने के कारण बल पलट गई. बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई. आसपास से गुजरते लोग बचाव और राहत में जुट गए.



राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला. बस पलटने से लगभग 10 बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए. वहीं अन्य 15 को मामूल चोटें लगी हैं. हादसे के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं हादसे के बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए.

Photo Credit- ETV Bharat
वाराणसी सड़क हादसे में घायल बच्चे (Photo Credit- ETV Bharat)
जिलाधिकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि बस में कुल 42 बच्चे सवार थे. दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई हैं. उपचार कर उन्हें घर जाने दिया गया. कक्षा तीन का छात्र कृष्ण गुप्ता को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया, वह भी अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है.ये भी पढ़ें- यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न; 49.3 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, चुनाव आयोग ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.