श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में बीती रात सेना के ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है. मृतक युवक एक ईंट भट्टे पर कार्य करता था और वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया.
सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस के एएसआई विनोद ने बताया कि मंगलवार रात गांव भगवानसर स्थित बाघला ईंट भट्टे से चारों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि इस दौरान गांव 28 पीबीएन बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे सेना के ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सेना के अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान गुरदयाल सिंह और अंग्रेज सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि जोगेन्दर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाइक सवार अन्य घायल युवक राजेंद्र सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : डूंगरपुर में 2 बाइक के बीच टक्कर में युवक की मौत, 2 गंभीर घायल - one died and 2 injured in accident
मंगलवार रात ही मिली थी सैलरी : भट्ठा मालिक ने बताया कि बाइक सवार युवक काम समाप्त कर वापस अपने गांव पांच एसएचपीडी जा रहे थे कि यह हादसा हो गया. भट्ठा मालिक ने बताया कि चार में से तीन युवकों को बीती रात ही सैलरी दी गई थी. बताया जा रहा है कि बाइक की गति तेज थी जिससे बाइक सामने से आ रहे ट्रक को अचानक देख कर अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी. पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं. आज बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.