सवाई माधोपुर. जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के बलरिया गांव के नजदीक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बोलेरो चालक एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा की मोर्चरी पहुंचाया. घटना का पता चलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित हो गया और आरोपियों का पता लगाने एवं मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटों तक हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया.
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा और तहसीलदार नीरज सिंह मौके पर पहुंचे और मांगों को लेकर अड़े ग्रामीणों से समझाइश की. तब जाकर करीब 4 घंटे के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि खुशीराम गुर्जर पुत्र प्रभु लाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी गोपालपुरा की दुर्घटना में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि खुशीराम गुर्जर बोलेरो कार चलता है.
पढ़ें : रंगों के त्योहार पर छाया मातम, नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत - Accident On Holi
चौथ का बरवाड़ा थाने के पुलिसकर्मी खुशीराम को अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए अपने साथ ले गए थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी, जिससे खुशीराम गुर्जर की मौत हो गई. सोमवार को घटना का पता लगने पर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा पर एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ने तथा उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर अड़ गए.
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. सूचना पर तहसीलदार नीरज सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन देने तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम करवाने को लेकर राजी हुए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा का कहना है कि रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बोलेरो कार एक्सीडेंट की सूचना मिली सूचना के बाद चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस घटना की जगह पहुंची, जहां से पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बरवाड़ा के सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा.