ETV Bharat / state

रांची से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 9 लोग घायल - Accident In Rohtas

Road Accident In Rohtas: रोहतास में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 12:20 PM IST

रोहतास में टूरिस्ट बस हादसे का शिकार

रोहतास: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर खड़ी एक टूरिस्ट बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से सीधी जोरदार टक्कर मार दी. अहले सुबह इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं. घटना डेहरी इलाके के श्मशान घाट के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची से दो टूरिस्ट बसों पर सवार तकरीबन 100 से ज्यादा यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे.

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु: डेहरी के पाली पुल के ऊपर श्मशान घाट के पास की है. यात्री ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे 70 श्रद्धालुओं से भरी बस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसके बाद बस को ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी कर ठीक करने लगा. इस दौरान टूरिस्ट बस ठीक भी हो गई तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी.

"बस को ठीक कर लिया गया था, बस जैसे ही स्टार्ट होने वाली थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ."-घनश्याम कुशवाहा, यात्री

1 श्रद्धालु की हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, वही एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले पहुंची पैंथर टीम ने अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीन एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

घटना में बस मालिक की हुई मौत: अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया कि हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक शख्स की मौत हो गई है, मृतक शख्स की पहचान ठाकुर गांव निवासी 70 वर्षीय बालेश्वर साहू के रूप में हुई है, जो का बस का ऑनर था.

"इस घटना में 9 लोग घायल हैं और एक शख्स की मौत हो गई है. तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है."- डॉ. विष्णुकांत, चिकित्सक, अनुमंडल हस्पताल

'बच सकती थी जान': एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि थाने चौक से पहले एनीकट रोड में सड़क किनारे दोनो तरफ आए दिन सुबह-सुबह लगने वाली सब्जी मंडी की भीड़ कारण एंबुलेंस को आने-जाने में देर हुई. एम्बुलेंस के सायरन और हॉर्न बजाने पर भी सड़क से लोग नहीं हटे. हादसे में घायल शख्स की सांसें चल रही थी. ऐसे में अगर रास्ता क्लियर मिल जाता तो मृतक की जान बच सकती थी.

पढ़ें-रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

रोहतास में टूरिस्ट बस हादसे का शिकार

रोहतास: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर खड़ी एक टूरिस्ट बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से सीधी जोरदार टक्कर मार दी. अहले सुबह इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं. घटना डेहरी इलाके के श्मशान घाट के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची से दो टूरिस्ट बसों पर सवार तकरीबन 100 से ज्यादा यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे.

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु: डेहरी के पाली पुल के ऊपर श्मशान घाट के पास की है. यात्री ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे 70 श्रद्धालुओं से भरी बस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसके बाद बस को ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी कर ठीक करने लगा. इस दौरान टूरिस्ट बस ठीक भी हो गई तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी.

"बस को ठीक कर लिया गया था, बस जैसे ही स्टार्ट होने वाली थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ."-घनश्याम कुशवाहा, यात्री

1 श्रद्धालु की हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, वही एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले पहुंची पैंथर टीम ने अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीन एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

घटना में बस मालिक की हुई मौत: अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया कि हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक शख्स की मौत हो गई है, मृतक शख्स की पहचान ठाकुर गांव निवासी 70 वर्षीय बालेश्वर साहू के रूप में हुई है, जो का बस का ऑनर था.

"इस घटना में 9 लोग घायल हैं और एक शख्स की मौत हो गई है. तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है."- डॉ. विष्णुकांत, चिकित्सक, अनुमंडल हस्पताल

'बच सकती थी जान': एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि थाने चौक से पहले एनीकट रोड में सड़क किनारे दोनो तरफ आए दिन सुबह-सुबह लगने वाली सब्जी मंडी की भीड़ कारण एंबुलेंस को आने-जाने में देर हुई. एम्बुलेंस के सायरन और हॉर्न बजाने पर भी सड़क से लोग नहीं हटे. हादसे में घायल शख्स की सांसें चल रही थी. ऐसे में अगर रास्ता क्लियर मिल जाता तो मृतक की जान बच सकती थी.

पढ़ें-रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Mar 30, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.