ETV Bharat / state

पूर्णिया में ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि परिजनों का कहना है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Road Accident In Purnea
पूर्णिया में बाइक और टैक्टर की टक्कर में युवक की हुई मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 1:56 PM IST

पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है. जहां बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बरेना गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुरारी यादव के रूप में की गई है, जो पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बालू टोला का निवासी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मुरारी की धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या को छिपाने के लिए इसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है.

मिट्टी ढ़ुलाई का काम करता था: इधर, घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन चंद्रशेखर ने बताया कि मुरारी अपने बाइक से धमदाहा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव पैसा लाने के लिए गया हुआ था. वह मिट्टी ढ़ुलाई का काम करता था, उसी के बकाया राशि को लेकर गया हुआ था. जब वह वापस लौट रहा था तो दुर्गापुर बरेना गांव के समीप यह हादसा हुआ. लेकिन मुरारी के शरीर को देखने से लगता है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है और सड़क हादसे का रूप दिया गया है.

थाने में मामला दर्ज: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. मृतक के परिजन ने स्थानीय थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के ऊपर मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.

"मुरारी बाइक से घर आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ है. लेकिन मुरारी के शरीर को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है." - चन्द्रशेखर, मृतक के परिजन

इसे भी पढ़े- सहरसा में जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर, शहर से गांव जा रहे युवक की मौत

पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है. जहां बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बरेना गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुरारी यादव के रूप में की गई है, जो पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बालू टोला का निवासी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मुरारी की धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या को छिपाने के लिए इसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है.

मिट्टी ढ़ुलाई का काम करता था: इधर, घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन चंद्रशेखर ने बताया कि मुरारी अपने बाइक से धमदाहा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव पैसा लाने के लिए गया हुआ था. वह मिट्टी ढ़ुलाई का काम करता था, उसी के बकाया राशि को लेकर गया हुआ था. जब वह वापस लौट रहा था तो दुर्गापुर बरेना गांव के समीप यह हादसा हुआ. लेकिन मुरारी के शरीर को देखने से लगता है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है और सड़क हादसे का रूप दिया गया है.

थाने में मामला दर्ज: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. मृतक के परिजन ने स्थानीय थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के ऊपर मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.

"मुरारी बाइक से घर आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ है. लेकिन मुरारी के शरीर को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है." - चन्द्रशेखर, मृतक के परिजन

इसे भी पढ़े- सहरसा में जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर, शहर से गांव जा रहे युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.