नूंह: हरियाणा में नूंह जिले में भयानक सड़क हादसे में दो ड्राइवर की मौत हो गई. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे में एक क्लीनर की भी मौत हो गई, जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
सड़क हादसे में जलकर हुई दो की मौत: दरअसल नूंह जिले के बिछौर गांव के दो लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को दोनों ट्रक में प्याज लेकर फरीदाबाद आ रहे थे. जब वे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर खूबत घाटी के पास पहुंचे, उसी दौरान अचानक ट्रक का अगला टायर फटने से ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दोनों को भागने का मौका तक नहीं मिला. दोनों की जलकर ट्रक में ही मौत हो गई. इसमें एक का नाम रिजवान था. जिसे गुरुवार रात सुपुर्द ए खाक किया गया. वहीं, दूसरे का नाम मोनू था, जो कि क्लीनर का काम करता था. मोनू छत्तीसगढ़ का रहने वाला था.
हैदराबाद में हुए हादसे में हुई एक की मौत: वहीं, दूसरा हादसा हैदराबाद में हुआ जहां ट्रक चालक हाकम की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. हाकम बिछौर गांव का ही रहने वाला था. हाकम के घरवालों ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से गाड़ी चलाकर अपने परिवार वालों का गुजारा कर रहा है. मंगलवार को उनकी गाड़ी सामने दूसरे वाहन से टकरा गई. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हाकम के शव को बुधवार को उसके घर लाया गया. देर रात उसे सुपुर्द ए खाक किया गया. बिछौर गांव के चालक और परिचालक की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि परिवार का गुजारा हो सके.
ये भी पढ़ें: अंबाला में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से जम्मू कटरा जा रही स्लीपर बस से ट्रक की भिड़ंत, बस चालक गंभीर
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में लगी आग