मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर बरपा है. एक अनियंत्रित ट्रक और टेंपू के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में टेम्पू सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़की गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों जख्मी लड़कियों को अरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर उन दोनों का इलाज चल रहा है. घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे पर अरेराज-बेतिया मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क हादसे में एक की मौत : हादसे की सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसा अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया राय टोला के समीप का है. मिली जानकारी के अनुसार एक टेम्पू अरेराज से बेतिया की ओर जा रहा था. जिसपर मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के रहने वाले अंगद तिवारी और मझरिया गांव की श्रीमुखी कुमारी के अलावा अरेराज के जनेरवा गांव की मुस्कान कुमारी सवार थी. इसी दौरान रढ़िया राय टोला के समीप बेतिया की ओर आ रहे ट्रक ने टेम्पू में टक्कर मार दी. जिस घटना में अंगद तिवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि टेंपू सावर श्रीमुखी कुमारी और मुस्कान कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.
ट्रक और ऑटो की टक्कर : हादसे से नाराज ग्रामीणों ने अरेराज-बेतिया पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर लगभग दो घंटे बाद जाम खत्म कराया जाम ख़त्म कराया. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि रढ़िया में ट्रक और टेंपू की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियां जख्मी हुई हैं.
''एक शख्स की मौत हुई है और इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि दोनों लड़कियां खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम किया था. ग्रामीणों को समझा कर जाम ख़त्म कराया गया.'' - रंजन कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ें-