ETV Bharat / state

मोतिहारी में CID एएसपी के जवान की गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल - Road Accident In Motihari

Motihari Road Accident: बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बकरीद में अपने घर बेतिया जा रहे सीआईडी के एएसपी के साथ चल रहे स्कॉर्पियो का टायर फट गया. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हो गई. पांच अन्य जवान जख्मी हो गए हैं.

मोतिहारी में सड़क हादसा
मोतिहारी में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 1:20 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बकरीद में अपने घर बेतिया जा रहे सीआईडी के एएसपी के साथ चल रहे स्कॉर्पियो का टायर फट गया. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हो गई. पांच अन्य जवान जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक मो. इम्तेयाज पटना के फुलवारी के रहने वाले थे. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के उपर हुई है.

बकरीद पर घर आ रहे थे एएसपीः घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन को सुरक्षित भेज दिया और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय में तैनात सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन बीती रात बकरीद के मौके पर बेतिया के मरजदवा गांव स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे. एक गाड़ी में एएसपी बैठे थे और दूसरी गाड़ी में अन्य सिपाही थे.

मोतिहारी में हादसा में क्षतिग्रस्त कार
मोतिहारी में हादसा में क्षतिग्रस्त कार (ETV Bharat)

जख्मी जवान अस्पताल में भर्तीः इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया गुमटी के पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर एएसपी के गाड़ी के साथ चल रही स्कॉर्पियो का टायर फट गया. जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई. जिस घटना में स्कार्पियो के चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. गाड़ी में बैठे विकास कुमार समेत पांच जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जहां एक स्कार्पियो पलटी हुई थी. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य जवान जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया." -इंद्रजीत पासवान, बंजरिया थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरे बैग छीनकर फरार - Firing In Motihari

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बकरीद में अपने घर बेतिया जा रहे सीआईडी के एएसपी के साथ चल रहे स्कॉर्पियो का टायर फट गया. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हो गई. पांच अन्य जवान जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक मो. इम्तेयाज पटना के फुलवारी के रहने वाले थे. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के उपर हुई है.

बकरीद पर घर आ रहे थे एएसपीः घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन को सुरक्षित भेज दिया और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय में तैनात सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन बीती रात बकरीद के मौके पर बेतिया के मरजदवा गांव स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे. एक गाड़ी में एएसपी बैठे थे और दूसरी गाड़ी में अन्य सिपाही थे.

मोतिहारी में हादसा में क्षतिग्रस्त कार
मोतिहारी में हादसा में क्षतिग्रस्त कार (ETV Bharat)

जख्मी जवान अस्पताल में भर्तीः इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया गुमटी के पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर एएसपी के गाड़ी के साथ चल रही स्कॉर्पियो का टायर फट गया. जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई. जिस घटना में स्कार्पियो के चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. गाड़ी में बैठे विकास कुमार समेत पांच जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जहां एक स्कार्पियो पलटी हुई थी. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य जवान जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया." -इंद्रजीत पासवान, बंजरिया थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरे बैग छीनकर फरार - Firing In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.