मिर्जापुर: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डीजे वाहनों ने दो बाइक सवारों की जान ले ली. एक डीजे वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्क मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. तो वही, दूसरी तरफ एक खड़ी डीजे वाहन में बाइक सवार अधेड़ ने पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
शादियों का सीजन चल रहा है. बारातियों के मनोरंजन के लिए डीजे वाहन बारात में पहुंच रहे हैं. लेकिन, यही डीजे वाहन राहगीरों के जान ले ले रहे हैं. कुछ ऐसी ही घटना मिर्जापुर जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है, जहां डीजे वाहन के टक्कर से दो बाइक सवार की मौत हो गई. पहली घटना हलिया थाना क्षेत्र के डोहर गांव के पास की है. जहां डीजे वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक विनोद कोल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है, कि विनोद कोल सोठिया सरहरा गांव के रहने वाले थे. बेटी की 23 अप्रैल की शादी थी खरीदारी के लिए वह बाजार गए थे. इस दौरान वापस आते समय हादसा हो गया. बेटी की शादी की खुशी अब मातम में बदल गई है.
दूसरी घटना कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी वैश्य का पूरा तिराहा के पास की है. जहां सड़क और पटरी के बीच खड़ी डीजे वाहन में अधेड़ बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है, मृतक राजेन्द्र सरोज भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के उपरौठ गांव का रहने वाला था. कछवां क्षेत्र में मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने आया हुआ था. वापस घर लौटते समय यह हादसा हो गया. अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, कि डीजे की टक्कर से दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े-संभल में भीषण सड़क हादसा: कार और बाइक की भीषण टक्कर, नानी-नाती सहित तीन की मौत - Sambhal Accident News