ETV Bharat / state

दाह संस्कार से लौट रही बस ट्रक से टकराई, एक यात्री का कटा हाथ - road accident in Mirzapur - ROAD ACCIDENT IN MIRZAPUR

मिर्जापुर में आज सुबह शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस से ट्रक टकरा गई. इस हादसे में एक यात्री का हाथ कट गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
मिर्जापुर में सड़क हादसा (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 12:25 PM IST

Updated : May 21, 2024, 1:21 PM IST

मिर्जापुर: शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए. एक यात्री का इस हादसे में हाथ कट गया. यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

मिर्जापुर में सड़क हादसा, हादसे की जानकारी देते यात्री (etv bharat reporter)

मिर्जापुर देहात कोतवाली के बरकछा घाटी में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते होते बच गया. शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई. गनीमत रही की बस घाटी के नीचे नहीं पलटी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. बताया जा रहा है, कि सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराही गांव के रहने वाले लोग बस से शव को मिर्जापुर चील्ह गंगा घाट दाहसंस्कार करने आए थे. वापस लौटते समय बरकछा घाटी पहुंचने पर चालक की लापरवाही से बस ट्रक में सट गयी. हादसे में सभी यात्री घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, एक यात्री की मौत, 45 लोग घायल - Bareilly Accident

इस हादसे में शाहगज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल का हाथ कट गया. यात्रियों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां हालत को गंभीर देखते हुए राम सकल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया.

देहात कोतवाली प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया, कि चील्ह गंगा घाट से शव दाहसंस्कार कर लोग बस से वापस घर लौट रहे थे. बरकछा घाटी में बस एक ट्रक में सट गयी. इस हादसे में शाहगंज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल (60 वर्ष) का हाथ कटकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान कई यात्री घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-बेटे का फेवरेट चॉकलेटी केक बना पीएसी जवान की मौत का कारण, घर में मातम - Road Accident In Jhansi

मिर्जापुर: शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए. एक यात्री का इस हादसे में हाथ कट गया. यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

मिर्जापुर में सड़क हादसा, हादसे की जानकारी देते यात्री (etv bharat reporter)

मिर्जापुर देहात कोतवाली के बरकछा घाटी में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते होते बच गया. शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई. गनीमत रही की बस घाटी के नीचे नहीं पलटी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. बताया जा रहा है, कि सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराही गांव के रहने वाले लोग बस से शव को मिर्जापुर चील्ह गंगा घाट दाहसंस्कार करने आए थे. वापस लौटते समय बरकछा घाटी पहुंचने पर चालक की लापरवाही से बस ट्रक में सट गयी. हादसे में सभी यात्री घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, एक यात्री की मौत, 45 लोग घायल - Bareilly Accident

इस हादसे में शाहगज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल का हाथ कट गया. यात्रियों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां हालत को गंभीर देखते हुए राम सकल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया.

देहात कोतवाली प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया, कि चील्ह गंगा घाट से शव दाहसंस्कार कर लोग बस से वापस घर लौट रहे थे. बरकछा घाटी में बस एक ट्रक में सट गयी. इस हादसे में शाहगंज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल (60 वर्ष) का हाथ कटकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान कई यात्री घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-बेटे का फेवरेट चॉकलेटी केक बना पीएसी जवान की मौत का कारण, घर में मातम - Road Accident In Jhansi

Last Updated : May 21, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.