भिलाई : कुम्हारी थाना क्षेत्र में फिर एक बार बड़ा हादसा हो गया है.नेशनल हाईवे पर डीएमसी के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया.इस हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी की मौके पर मौत हो गई.जबकि एक बेटी का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.इसके बाद शवों का पंचनामा करवाया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.जिसे पुलिस और ट्रैफिक के जवानों ने क्लीयर करवाया.
कौन थे मृतक ? : बताया जा रहा है कि हादसे में जिनकी मौत हुई वो राजनांदगांव के रहने वाले हैं. कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा के मुताबिक राजनांदगांव में डोंगरगढ़ के गांव कन्हैया निवासी सतनामी अपनी दो बेटियों मोनिका और छाया के साथ बाइक में सवार थे.जिसमें सतनामी और मोनिका की मौत हुई है.जबकि छोटी बेटी छाया अस्पताल में भर्ती है.
हादसे के बाद लगा जाम : हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था. सड़क पर चारों तरफ खून फैला था. घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने सबसे पहले सड़क पर लगे जाम को क्लीयर करवाया.इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करके ड्राइवर की तलाश शुरु की है.