ETV Bharat / state

कोरबा में कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर - ROAD ACCIDENT IN KORBA

कोरबा जिले में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

Road Accident in Korba
कोरबा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 5:02 PM IST

कोरबा : जिले के कटघोरा छुरी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. हायर सेकेंडरी स्कूल छूरी के पास एक कार और बाइक की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कटघोरा छूरी मार्ग पर हुआ हादसा : पुलिस के मुताबिक, यह घटना कटघोरा और छूरी मार्ग पर हुई है. कटघोरा से कोरबा की ओर जा रही और कोरबा से कटघोरा की ओर आ रही दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा कर और भी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

जबरदस्त टक्कर के बाद उड़े वाहनों के परखच्चे (ETV Bharat)

सड़क हादसे में एक युवक की मौत : इस सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया है. यहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.

ओवर स्पीडिंग बनी हादसे की वजह : कार व बाइक के बीच हुए हादसे की जानकारी बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जरूरी कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग है. दोनों ही युवकों के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी मिली है. पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू
बलरामपुर में दिव्यांग जनों का सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिता का भी किया आयोजन
बलरामपुर में आर्मी से रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत, 22 सालों तक की देश सेवा

कोरबा : जिले के कटघोरा छुरी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. हायर सेकेंडरी स्कूल छूरी के पास एक कार और बाइक की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कटघोरा छूरी मार्ग पर हुआ हादसा : पुलिस के मुताबिक, यह घटना कटघोरा और छूरी मार्ग पर हुई है. कटघोरा से कोरबा की ओर जा रही और कोरबा से कटघोरा की ओर आ रही दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा कर और भी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

जबरदस्त टक्कर के बाद उड़े वाहनों के परखच्चे (ETV Bharat)

सड़क हादसे में एक युवक की मौत : इस सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया है. यहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.

ओवर स्पीडिंग बनी हादसे की वजह : कार व बाइक के बीच हुए हादसे की जानकारी बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जरूरी कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग है. दोनों ही युवकों के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी मिली है. पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू
बलरामपुर में दिव्यांग जनों का सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिता का भी किया आयोजन
बलरामपुर में आर्मी से रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत, 22 सालों तक की देश सेवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.