कोरबा : जिले के कटघोरा छुरी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. हायर सेकेंडरी स्कूल छूरी के पास एक कार और बाइक की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
कटघोरा छूरी मार्ग पर हुआ हादसा : पुलिस के मुताबिक, यह घटना कटघोरा और छूरी मार्ग पर हुई है. कटघोरा से कोरबा की ओर जा रही और कोरबा से कटघोरा की ओर आ रही दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा कर और भी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत : इस सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया है. यहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.
ओवर स्पीडिंग बनी हादसे की वजह : कार व बाइक के बीच हुए हादसे की जानकारी बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जरूरी कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग है. दोनों ही युवकों के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी मिली है. पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.