ETV Bharat / state

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर डंपर पलटा, नीचे दबने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - ROAD ACCIDENT

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक डंपर पलट गया, जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई.

डंपर के नीचे दबा युवक
डंपर के नीचे दबा युवक (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 1:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 1:25 PM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को रोड़ी से भरा डंपर ट्रक पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान आमेर की पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी के रूप में हुई है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलती ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी, विधायक प्रशांत शर्मा और आमेर एसडीएम बजरंग लाल स्वामी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर हाईवे से जाम खुलवाया गया.

एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि रोड़ी से भरा हुआ ट्रक पलटने से बाइक सवार नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मुआवजा समेत अन्य मांग प्रशासन के सामने रखी थी. एसडीएम आमेर भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से मृतक के तीन बच्चों को पालनहार योजना के तहत 4500 रुपए प्रति माह दिए जाने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा चौराहे पर ब्रेकर बनवाए जाएंगे. मृतक की पत्नी का विधवा पेंशन में आवेदन करवा कर पेंशन शुरू करवाई जाएगी. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार अवैध कट और ब्रेकर की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हादसा (ETV Bharat jaipur)

पढे़ं. जोधपुर में रिंग रोड पर कार पलटी, 4 मेडिकल स्टूडेंट घायल

विधायक प्रशांत शर्मा ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. सड़क हादसे में एक परिवार का सहारा छिन गया. प्रशासन और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए. हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि अवैध कट बंद करवाए जाएं. सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कदम उठाए जाएं सकें, वह शीघ्र से शीघ्र लागू किए जाएं.

दरअसल, आमेर थाना इलाके में नई माता मंदिर के पास रोड़ी से भरा डंपर ट्रक पलटने से हादसा हुआ है. रोड़ी से भरा डंपर जयपुर से आमेर की तरफ जा रहा था. नई माता मंदिर के पास यू टर्न लेते समय बेकाबू होकर डंपर पलट गया. इस दौरान पास में से गुजर रहा एक बाइक सवार नीचे दब गया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया. मृतक आमेर में पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी था.

जयपुर : राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को रोड़ी से भरा डंपर ट्रक पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान आमेर की पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी के रूप में हुई है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलती ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी, विधायक प्रशांत शर्मा और आमेर एसडीएम बजरंग लाल स्वामी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर हाईवे से जाम खुलवाया गया.

एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि रोड़ी से भरा हुआ ट्रक पलटने से बाइक सवार नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मुआवजा समेत अन्य मांग प्रशासन के सामने रखी थी. एसडीएम आमेर भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से मृतक के तीन बच्चों को पालनहार योजना के तहत 4500 रुपए प्रति माह दिए जाने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा चौराहे पर ब्रेकर बनवाए जाएंगे. मृतक की पत्नी का विधवा पेंशन में आवेदन करवा कर पेंशन शुरू करवाई जाएगी. स्थानीय लोगों के बताए अनुसार अवैध कट और ब्रेकर की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हादसा (ETV Bharat jaipur)

पढे़ं. जोधपुर में रिंग रोड पर कार पलटी, 4 मेडिकल स्टूडेंट घायल

विधायक प्रशांत शर्मा ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. सड़क हादसे में एक परिवार का सहारा छिन गया. प्रशासन और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए. हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि अवैध कट बंद करवाए जाएं. सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कदम उठाए जाएं सकें, वह शीघ्र से शीघ्र लागू किए जाएं.

दरअसल, आमेर थाना इलाके में नई माता मंदिर के पास रोड़ी से भरा डंपर ट्रक पलटने से हादसा हुआ है. रोड़ी से भरा डंपर जयपुर से आमेर की तरफ जा रहा था. नई माता मंदिर के पास यू टर्न लेते समय बेकाबू होकर डंपर पलट गया. इस दौरान पास में से गुजर रहा एक बाइक सवार नीचे दब गया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया. मृतक आमेर में पटेलो की ढाणी निवासी बाबूलाल सैनी था.

Last Updated : Jan 4, 2025, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.