ETV Bharat / state

GTB एन्क्लेव में सड़क हादसा, बाइक सवार को टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत - Road accident in GTB Enclave - ROAD ACCIDENT IN GTB ENCLAVE

Road accident in GTB Enclave: शाहदरा के जीटीबी एनक्लेव एरिया के पास बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 8:12 PM IST

नई द‍िल्‍ली: शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार टेंपो ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसके कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव एरिया का है. बाइक सवार की पहचान निशांत (25) के रूप में हुई है, जो यूपी के लाजपत नगर (साहिबाबाद, गाजियाबाद) का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इस घटना के बाद टेंपो चालक फरार होने की वजह मौके पर ही रहा और उसको पुलिस ने पकड़ लिया. चालक की पहचान सद्दाम 27 के रूप में हुई है, जो यूपी के लोनी (गाजियाबाद) का रहने वाला है. जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281/106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- आनंद पर्वत हत्‍याकांड: दुश्‍मनी के चलते शख्‍स को उतारा था मौत के घाट, क्राइम ब्रांच ने फरार वांटेड को दबोचा

हादसे का शिकार हुए शख्स की बाइक का नंबर यूपी 14 जीए 8404 और टेंपो का नंबर एचआर 55 एक्यू 8696 बताया गया है. इस बीच देखा जाए तो इस साल 15 मई, 2024 तक राजधानी की सड़कों पर हुए कुल 511 भीषण सड़क हादसों में 518 लोग की जान जा चुकी है. हालांक‍ि, द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस के आंकड़े बताते हैं क‍ि यह संख्‍या प‍िछले साल के घातक सड़क हादसों और उनमें मौतों के आंकड़े कुछ कम र‍िकॉर्ड की गई. प‍िछले साल 15 मई, 2023 तक 544 सड़क हादसे र‍िकॉर्ड क‍िए गए थे ज‍िनमें 552 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- दिव्यांग बेटी संग रह रही बुजुर्ग महिला के घर में पेंटर बन घुसे, डकैती कर फरार हुए दो आरोप‍ियों को शाहदरा पुल‍िस ने दबोचा

नई द‍िल्‍ली: शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार टेंपो ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसके कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव एरिया का है. बाइक सवार की पहचान निशांत (25) के रूप में हुई है, जो यूपी के लाजपत नगर (साहिबाबाद, गाजियाबाद) का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इस घटना के बाद टेंपो चालक फरार होने की वजह मौके पर ही रहा और उसको पुलिस ने पकड़ लिया. चालक की पहचान सद्दाम 27 के रूप में हुई है, जो यूपी के लोनी (गाजियाबाद) का रहने वाला है. जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281/106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- आनंद पर्वत हत्‍याकांड: दुश्‍मनी के चलते शख्‍स को उतारा था मौत के घाट, क्राइम ब्रांच ने फरार वांटेड को दबोचा

हादसे का शिकार हुए शख्स की बाइक का नंबर यूपी 14 जीए 8404 और टेंपो का नंबर एचआर 55 एक्यू 8696 बताया गया है. इस बीच देखा जाए तो इस साल 15 मई, 2024 तक राजधानी की सड़कों पर हुए कुल 511 भीषण सड़क हादसों में 518 लोग की जान जा चुकी है. हालांक‍ि, द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस के आंकड़े बताते हैं क‍ि यह संख्‍या प‍िछले साल के घातक सड़क हादसों और उनमें मौतों के आंकड़े कुछ कम र‍िकॉर्ड की गई. प‍िछले साल 15 मई, 2023 तक 544 सड़क हादसे र‍िकॉर्ड क‍िए गए थे ज‍िनमें 552 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- दिव्यांग बेटी संग रह रही बुजुर्ग महिला के घर में पेंटर बन घुसे, डकैती कर फरार हुए दो आरोप‍ियों को शाहदरा पुल‍िस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.