फतेहाबाद: मंगलवार को फतेहाबाद में सड़क हादसा हो गया. भूना रोड पर बने फ्लाईओवर पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार सिरसा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभय की पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई. इसके अलावा ममता की बेटी मन्नत और ऑस्ट्रेलिया से आई बहन शिखा घायल हो गए. तीनों कार में सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे. भूना फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह ये हादसा हो गया.
फतेहाबाद में सड़क हादसा: परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में मृतका ममता चौधरी और घायल शालू की बहन ज्योति रहती है. जिसे मिलने के लिए तीनों सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे. उन्होंने कार को किराए पर लिया था. जैसे ही उनकी कार भूना फ्लाईओवर पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां एक ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं.
आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी कार: घटना की सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम और सिरसा से परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे. जानकारी मिली है कि सिरसा अंबेडकर चौक में चौधरी आई क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अभय की पत्नी अपनी 20 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ सुबह करीब 4 बजे अर्टिगा कार किराए पर लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हुई. उन्हें बीच में हिसार रुकना था.
हादसे में एक की मौत, दो घायल: सुबह करीब 5 बजे के आसपास कार फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची, तो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. गाड़ी एक साइड से पूरी तरह पिचक गई. ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी. घायल ममता चौधरी, शालू और मन्नत को नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने ममता चौधरी को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा शालू और मन्नत को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा ले जाया गया है.
घटना के बाद बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार है और उसे हल्की चोटें आई है. जांच अधिकारी के मुताबिक परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.