ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, तीन साल की मासूम की मौत, पिता घायल

बच्ची को शौच के लिए ले जा रहा था पिता, बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी

Etv Bharat
सड़क हादसे में मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 1:05 PM IST

इटावा: जिले में रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बच्ची को शौच के लिए ले जा रहे पिता ने रासते पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे 3 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता घायल हो गया. स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मितले ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और यूपीडा ने घायल को उपचार के लिए पीजीआई सैफई भेजा है.

मामला ताखा तहसील क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफाईकर्मी आशीष कुमार अपनी तीन वर्षीय बेटी संध्या के साथ शौचालय से पैसे निकालकर लौट रहा था. वहीं थोड़ी दूर बने शौचालय पर तैनात सफाईकर्मी भाई राजेश कुमार के पास वह रुक गया. कुछ देर बाद वहां बने टोल प्लाजा की कैंटीन से खाने के लिए सूचना आयी, तो आशीष कुमार अपनी बेटी को बाइक से अपने शौचालय के लिए आने लगा. इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वहां पहले खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर आगे बैठी बच्ची नीचे गिर गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-रायबरेली में मूर्ति विसर्जन करने जा रहा वाहन पलटा, 24 श्रद्धालु घायल

पिता आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा ने दोनों को बाहर निकाला और घायल पिता को पीजीआई सैंफई भिजवाया. इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरैल एक्सप्रेसवे ब्रजकिशोर यादव ने बताया, कि बाइक ट्रक से टकरा गयी, जिससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं, पिता घायल हैं. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घायल पिता को इलाज के लिये पीजीआई सैफई भेजा गया है.

यह भी पढ़े-WATCH: पीलीभीत में सड़क हादसे के बाद आग का गोला बनी दो कार, एक महिला की मौत, 5 घायल

इटावा: जिले में रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बच्ची को शौच के लिए ले जा रहे पिता ने रासते पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे 3 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता घायल हो गया. स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मितले ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और यूपीडा ने घायल को उपचार के लिए पीजीआई सैफई भेजा है.

मामला ताखा तहसील क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफाईकर्मी आशीष कुमार अपनी तीन वर्षीय बेटी संध्या के साथ शौचालय से पैसे निकालकर लौट रहा था. वहीं थोड़ी दूर बने शौचालय पर तैनात सफाईकर्मी भाई राजेश कुमार के पास वह रुक गया. कुछ देर बाद वहां बने टोल प्लाजा की कैंटीन से खाने के लिए सूचना आयी, तो आशीष कुमार अपनी बेटी को बाइक से अपने शौचालय के लिए आने लगा. इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वहां पहले खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर आगे बैठी बच्ची नीचे गिर गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-रायबरेली में मूर्ति विसर्जन करने जा रहा वाहन पलटा, 24 श्रद्धालु घायल

पिता आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा ने दोनों को बाहर निकाला और घायल पिता को पीजीआई सैंफई भिजवाया. इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरैल एक्सप्रेसवे ब्रजकिशोर यादव ने बताया, कि बाइक ट्रक से टकरा गयी, जिससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं, पिता घायल हैं. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घायल पिता को इलाज के लिये पीजीआई सैफई भेजा गया है.

यह भी पढ़े-WATCH: पीलीभीत में सड़क हादसे के बाद आग का गोला बनी दो कार, एक महिला की मौत, 5 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.