ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस ले जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुसी, चालक की मौत, 2 घायल - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Ambulance Collides with Truck : दौसा में शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस ले जा रही एंबुलेंस अज्ञात ट्रक में घुस गई. हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए.

ट्रक में घुसी एंबुलेंस
ट्रक में घुसी एंबुलेंस (ETV Bharat (Symbolic Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 10:09 AM IST

दौसा : जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. वहीं, एंबुलेंस में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से दोनों गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस में पाली से अपने भाई के शव को लेकर आ रहे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि पाली में रहने वाले अमरपाल बहादुर निवाड़ी सुल्तानपुर यूपी की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी. ऐसे में पाली के बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के दोनों भाई शिव और श्याम, अमरपाल के शव को एंबुलेंस से अपने गांव सुल्तानपुर यूपी लेकर जा रहे थे.

पढ़ें. ट्यूशन टीचर के साथ सांवरिया जी के दर्शन करने जा रहे थे छात्र, रास्ते में खाई में गिरी कार, 11 घायल

आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में घुसी एंबुलेंस : दौसा पार करने के बाद देर रात सदर थाना क्षेत्र के कालाखो के पास एंबुलेंस आगे चल रहे एक अज्ञात ट्रक में घुस गई. इस हादसे में एंबुलेंस का चालक आशिफ खां (34) पुत्र मुसे खां निवासी पाल मार्ग जोधपुर की मौके पर ही मौत गई. वहीं, एंबुलेंस में पहले से मौजूद शिव और श्याम गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में फंसे चालक के शव और दोनों गंभीर घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

दौसा : जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. वहीं, एंबुलेंस में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से दोनों गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस में पाली से अपने भाई के शव को लेकर आ रहे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि पाली में रहने वाले अमरपाल बहादुर निवाड़ी सुल्तानपुर यूपी की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी. ऐसे में पाली के बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के दोनों भाई शिव और श्याम, अमरपाल के शव को एंबुलेंस से अपने गांव सुल्तानपुर यूपी लेकर जा रहे थे.

पढ़ें. ट्यूशन टीचर के साथ सांवरिया जी के दर्शन करने जा रहे थे छात्र, रास्ते में खाई में गिरी कार, 11 घायल

आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में घुसी एंबुलेंस : दौसा पार करने के बाद देर रात सदर थाना क्षेत्र के कालाखो के पास एंबुलेंस आगे चल रहे एक अज्ञात ट्रक में घुस गई. इस हादसे में एंबुलेंस का चालक आशिफ खां (34) पुत्र मुसे खां निवासी पाल मार्ग जोधपुर की मौके पर ही मौत गई. वहीं, एंबुलेंस में पहले से मौजूद शिव और श्याम गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में फंसे चालक के शव और दोनों गंभीर घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.