ETV Bharat / state

खड़ी निजी बस में पीछे से जा घुसी बाइक, हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत - Road Accident in Chaksu

Jaipur Road Accident, जयपुर के चाकसू से दर्दनाक घटना सामने आई है, सवारी लेते समय खड़ी निजी बस में पीछे से बाइक जा घुसी. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि एक बालक और महिला जख्मी हो गए. घटना के बाद भड़के ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.

Road Accident in Chaksu
चाकसू सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 8:27 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजस्थान में शनिवार को चाकसू इलाके के नेशनल हाईवे 52 स्थित कोथून पुलिया के पास सड़क पर खड़ी निजी बस में पीछे से एक बाइक जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार 2 जनों की मौत हो गई, जबकि बालक समेत एक महिला घायल हो गई, जिनकी गम्भीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कोथून पुलिया के पास जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू किया.

जानकारी के अनुसार जाम लगभग 2 घंटे तक लगा रहा, जिससे हाईवे के दोनों ओर लम्बी कतारें लग गईं. वहीं, जाम में फंसे लोगों की हालत भीषण गर्मी से खराब हो गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. उन्होंने यहां स्पीड ब्रेकर बनवाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. मौके पर उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह पहुंचे और लोगों को बड़ी मुश्किल से समझाइश कर जाम खुलवाया.

पढ़ें : प्रेम-प्रसंग की सजा युवक के भाई को मिली, लड़की पक्ष के लोगों ने काट दी नाक - Cut The Young Man Nose

बता दें कि सांभर निवासी 2 सगे भाई बद्री बावरिया व गणेश बावरिया पुत्र मोहनलाल, वहीं गणेश की पत्नी जमना पुत्र महेंद्र क्षेत्र में मजदूरी कटने के लिए आए हुए थे. यह चारों एक ही बाइक पर थे, जो चाकसू की ओर आ रहे थे. रास्ते मे कोथून पुलिया के पास निजी बस सड़क पर यात्रियों को बिठाने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान बाइक पीछे से बस में जा घुसी, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों भाइयों बद्री व गणेश को मृत घोषित कर दिया और इनके शव मोर्चरी में रखवाया गया.

वहीं, हादसे में गणेश की पत्नी जमना व पुत्र महेंद्र गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. इधर दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे व पुलिया के नीचे जाम लगा दिया, जिसे प्रशासन ने समझाइश कर खुलवाया. वहीं, क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा ने भी घटना की जानकारी ली. मृतकों के परिजन चाकसू थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चाकसू में पानी की टंकी पर दी जान : शनिवार को निकटवर्ती गांव रसूलपुरा में एक शख्स ने जान दे दी. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुरा गांव में पानी की टंकी पर ओमप्रकाश पुत्र गणेश बैरवा मरा हुआ मिला, जिसे पास के लोगों ने देखा और परिजनों को इतला दी. जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को पानी की टंकी से नीचे उतारकर स्थानीय उपजिला अस्पताल ले गए, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनो के अनुसार मृतक ओमप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.

चाकसू (जयपुर). राजस्थान में शनिवार को चाकसू इलाके के नेशनल हाईवे 52 स्थित कोथून पुलिया के पास सड़क पर खड़ी निजी बस में पीछे से एक बाइक जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार 2 जनों की मौत हो गई, जबकि बालक समेत एक महिला घायल हो गई, जिनकी गम्भीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कोथून पुलिया के पास जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू किया.

जानकारी के अनुसार जाम लगभग 2 घंटे तक लगा रहा, जिससे हाईवे के दोनों ओर लम्बी कतारें लग गईं. वहीं, जाम में फंसे लोगों की हालत भीषण गर्मी से खराब हो गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. उन्होंने यहां स्पीड ब्रेकर बनवाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. मौके पर उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह पहुंचे और लोगों को बड़ी मुश्किल से समझाइश कर जाम खुलवाया.

पढ़ें : प्रेम-प्रसंग की सजा युवक के भाई को मिली, लड़की पक्ष के लोगों ने काट दी नाक - Cut The Young Man Nose

बता दें कि सांभर निवासी 2 सगे भाई बद्री बावरिया व गणेश बावरिया पुत्र मोहनलाल, वहीं गणेश की पत्नी जमना पुत्र महेंद्र क्षेत्र में मजदूरी कटने के लिए आए हुए थे. यह चारों एक ही बाइक पर थे, जो चाकसू की ओर आ रहे थे. रास्ते मे कोथून पुलिया के पास निजी बस सड़क पर यात्रियों को बिठाने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान बाइक पीछे से बस में जा घुसी, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों भाइयों बद्री व गणेश को मृत घोषित कर दिया और इनके शव मोर्चरी में रखवाया गया.

वहीं, हादसे में गणेश की पत्नी जमना व पुत्र महेंद्र गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. इधर दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे व पुलिया के नीचे जाम लगा दिया, जिसे प्रशासन ने समझाइश कर खुलवाया. वहीं, क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा ने भी घटना की जानकारी ली. मृतकों के परिजन चाकसू थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चाकसू में पानी की टंकी पर दी जान : शनिवार को निकटवर्ती गांव रसूलपुरा में एक शख्स ने जान दे दी. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुरा गांव में पानी की टंकी पर ओमप्रकाश पुत्र गणेश बैरवा मरा हुआ मिला, जिसे पास के लोगों ने देखा और परिजनों को इतला दी. जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को पानी की टंकी से नीचे उतारकर स्थानीय उपजिला अस्पताल ले गए, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनो के अनुसार मृतक ओमप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.