बिजनौर : मंडावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पैदल जा रहे परिवार को वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता और दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद में रहने वाला धर्मेंद्र चंदक क्षेत्र की एक गौशाला में काम करता था. उसके साथ पत्नी सुनीता, दो बेटे मुकुल और पिंकू भी रहते थे. शुक्रवार को घर्मेंद्र पूरे परिवार से साथ मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकला था. इसी दौरान बैंक्वट हाल के पास पैदल जा रहे परिवार को पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए निकल गया. हादसे में सुनीता और उसके बेटे मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, धर्मेंद्र और दूसरा बेटा पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मंडावर थाना एसओ रवि कुमार ने बताया कि पूरा परिवार शुक्रवार को चंदक क्षेत्र से ट्रेन द्वारा अपने घर मुरादाबाद जा रहे थे. अचानक किसी तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे पूरे परिवार को कुचल दिया. हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता और दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां मां-बेटे की मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र का इलाज चल रहा है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वाहन की तलाश की जा रही है.