ETV Bharat / state

भोजपुर में बेकाबू ट्रक ने तीन दोस्तों को कुचला, दो की मौत

Road Accident In Bhojpur : भोजपुर सड़क हादसे में बेकाबू ट्रक ने तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह से जख्मी बताया गया.घटना बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया . पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 9:25 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पास किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसी जरुरी काम से युवक अपने तीन और दोस्तों के साथ आरा गया था. देर रात आरा से अपने घर लौटते समय गांव के पास पहुंचने से पहले ही किसी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया.

भोजपुर में दो युवकों को ट्रक ने रौंदा: सड़क हादसे में हुई मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की वजह से सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. गाड़ियों की लंबी लाइन दोनों ओर लग गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बिहिया, जगदीशपुर और धनगाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उधर इस सड़क हादसे से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. आक्रोशित परिजन सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गयी.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस प्रदर्शनस्थल पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चंदा केवटिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी तुलसी पासवान का 18 वर्षीय पुत्र गुरुदेव पासवान के रूप में की गई.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पास किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसी जरुरी काम से युवक अपने तीन और दोस्तों के साथ आरा गया था. देर रात आरा से अपने घर लौटते समय गांव के पास पहुंचने से पहले ही किसी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया.

भोजपुर में दो युवकों को ट्रक ने रौंदा: सड़क हादसे में हुई मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की वजह से सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. गाड़ियों की लंबी लाइन दोनों ओर लग गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बिहिया, जगदीशपुर और धनगाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उधर इस सड़क हादसे से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. आक्रोशित परिजन सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गयी.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस प्रदर्शनस्थल पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चंदा केवटिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी तुलसी पासवान का 18 वर्षीय पुत्र गुरुदेव पासवान के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें

Bhojpur News: भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Bhojpur Road Accident: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, बेटे को आईटीआई का एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.