भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती और एक मासूम को चपेट में ले लिया. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई. उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है.
करेड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार बेडा ने बताया कि थाना क्षेत्र के भीलों का खेड़ा में तेज रफ्तार से चल रही कार ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार पिता और डेढ़ वर्ष के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें. हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, मौके पर ही दोनों चालकों की मौत
बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे दंपती : दरअसल, करेड़ा थाना क्षेत्र के उदयराम जी का गुड्डा गांव निवासी श्रवण भील अपनी पत्नी राजी देवी के साथ डेढ़ साल के बेटे दीपू को निंबाहेड़ा गांव से अस्पताल में दिखाने जा रहे थे. इसी दौरान भीलों का खेड़ा गांव के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में श्रवण और डेढ़ वर्षीय दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल को पहले करेड़ा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया. पुलिस ने दोनों पिता पुत्र के शव करेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोचर्री में रखवाए हैं. घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.