बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों मे पिता-पुत्र और ड्राइवर शामिल है. सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया एनएच 28 के पास की है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि होली के मौके पर पूरा परिवार मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था. इसी बीच स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर पलट गई.
स्विफ्ट डिजायर कार पलटी: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी, उसकी पुत्री नम्रता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुधीर कुमार और उनका बेटा ओम कुमार शामिल है.
होली मनाने जा रहे थे सभी: इस संबंध में चश्मदीद अमरजीत यादव ने बताया कि सभी लोग कार पर सवार होकर दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के संबंध मे परिजन गौतम कुमार ने बताया कि सभी लोग मुजफ्फरपुर से कार पर सवार होकर जमुई जा रहे थे, तभी बछवारा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है.
"इस घटना में मां बेटी और एक महिला की मौत हुई है. वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. ये सभी लोग होली मनाने के लिए मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे."- गौतम कुमार, परिजन
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सड़क हादसा, गन्ना लदा बेकाबू ट्रैक्टर सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटा, दोनों की मौत